Home Education & Jobs बिहार सक्षमता परीक्षा देने वाले सभी नियोजित शिक्षकों का सत्यापन कल से, देखें जिला वाइज तिथियां

बिहार सक्षमता परीक्षा देने वाले सभी नियोजित शिक्षकों का सत्यापन कल से, देखें जिला वाइज तिथियां

0
बिहार सक्षमता परीक्षा देने वाले सभी नियोजित शिक्षकों का सत्यापन कल से, देखें जिला वाइज तिथियां

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बिहार शिक्षा विभाग के आदेश के बाद डीईओ कार्यालय की ओर से सक्षमता परीक्षा देने वाले सभी नियोजित शिक्षकों का थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके लिए पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंडवार तिथि व स्थान जारी कर दिया है। यह राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर में नौ मार्च से शुरू होगा। परीक्षा में शामिल शिक्षकों को एडमिट कार्ड लेकर 11 बजे से शाम पांच बजे तक इसमें शामिल होना है। 

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने पत्र जारी कर कहा है कि जो अपने प्रखंड के शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए हैं उनको संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं विद्यालय अवर निरीक्षक अपने लेखापाल, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं शिक्षकों के एडमिट कार्ड के साथ निर्धारित तिथि को राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर में उपस्थित रहेंगे एवं शिक्षक अभ्यर्थियों को पहचान कर थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ शिक्षकों के डाटा को अपलोड करेंगे।

तिथि: प्रखंड का नाम

9 मार्च: पटना सदर, संपतचक, फतुहा

11 मार्च: मसौढ़ी, धनरूआ, पुनपुन

12 मार्च: घोसवरी, मोकामा, पंडारक

13 मार्च: बाढ़, बेलछी, अथमलगोला

14 मार्च: बख्तियापुर, खुशरूपुर, दनियावां

15 मार्च: फुलवारी, नौबतपुर, दानापुर

16 मार्च: मनेर, बिहटा, बिक्रम

17 मार्च: पालीगंज, दुल्हिन बाजार

[ad_2]

Source link