Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeLife Styleहिमालय पर मिलते हैं ये करिश्माई फूल, हार्ट के मरीजों के लिए...

हिमालय पर मिलते हैं ये करिश्माई फूल, हार्ट के मरीजों के लिए वरदान! खून की कमी को भी करे ठीक


आशीष त्यागी/बागपत: बुरांश एक ऐसी औषधि है, जो हिमालय पर अधिक मात्रा में पाई जाती है. इस्तेमाल करने से ये चौंकाने वाले फायदे देती है. इसके नियमित इस्तेमाल से हृदय की सभी बीमारियां तेजी से ठीक होती है. इसका उपयोग सांस संबंधी बीमारियों में किया जाता है और यह इम्यूनिटी को तेजी से बूस्ट करता है. यह एनीमिया को ठीक करने में भी कारगर साबित होता है. इसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है.

रणजीत सिंह मेमोरियल क्लीनिक खेकड़ा के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर राघवेंद्र चौधरी ने बताया कि मार्च और अप्रैल के महीने में हिमालय और पहाड़ी क्षेत्रों में बुरांश का फूल पाया जाता है. बुरांश हिमाचल का राजकीय फूल है. इसके बहुत सारे फायदे शरीर पर आयुर्वेदिक तरीके से होते हैं. यह तेजी से हृदय रोगों को ठीक करता है. सांस रोगों को भी तेजी से और एनीमिया को दूर करने में काफी मदद करता है. यह स्किन संबंधित समस्याओं को भी ठीक करने में लाभदायक है और इसका इस्तेमाल कई प्रकार से किया जा सकता है. यह पहाड़ी क्षेत्र में अधिक पाया जाता है और इसका इस्तेमाल भी आसानी से किया जा सकता है.

ऐसे करें इस्तेमाल
डॉ. राघवेंद्र चौधरी ने बताया कि बुरांश के फूल की आप चटनी बनाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसका जूस निकाल कर भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से शरीर पर कोई भी किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता और यह तेजी से शरीर पर फायदा पहुंचाने वाला औषधि फूल है. इसका नियमित इस्तेमाल लगातार लोगों को लाभ पहुंचता है.

Tags: Health, Heart Disease, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments