Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsसहूलियत: एसएससी ने आवेदन फॉर्म में लेटेस्ट फोटो के लिए लॉन्च किया...

सहूलियत: एसएससी ने आवेदन फॉर्म में लेटेस्ट फोटो के लिए लॉन्च किया एप ‘myssc’


ऐप पर पढ़ें

SSC Live Photo App : कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए अनिवार्य लाइव फोटो अपलोड करने के उद्देश्य से नया एप लांच किया है। पिछले दिनों जारी सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 12 में लाइव फोटो अपलोड करने में परेशान की शिकायत अभ्यर्थियों से मिलने पर आयोग ने एप बनवाया है। यह अधिकारिक एप (माई एसएससी) प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। एसएससी परीक्षाओं से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in विजिट कर सकते हैं।

भर्ती परीक्षाओं में फोटो की मिक्सिंग-एडिटिंग का खेल खत्म करने के लिए एसएससी ने ऑनलाइन आवेदन में लाइव फोटो की व्यवस्था लागू की है। लाइव फोटो अपलोड करने की शर्त है कि अच्छी रोशनी और सादी पृष्ठभूमि वाली जगह हो, फोटो लेने से पहले सुनिश्चित करें कि कैमरा आंखों के स्तर पर है, अपनेआप को सीधे वेबकैम के सामने रखें और सीधे सामने देखें और उम्मीदवारों को लाइव फोटो लेते समय टोपी, मास्क या चश्मा न पहनें। ऑनलाइन आवेदन में लाइव फोटो अपलोड करने में परेशानी होने पर अभ्यर्थियों ने एसएससी से शिकायत तो आयोग ने नया एप लांच किया है। इससे पहले नियम था कि अभ्यर्थियों की फोटो भर्ती की अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। यह अलग बात है कि आयोग के पास कोई सिस्टम नहीं था जिससे यह पता लगा सके कि फोटो तीन महीने के अंदर खींची गई है या अधिक पुरानी है।

बार-बार नई फोटो बनवाने का झंझट खत्म:

एसएससी की इस सहूलियत से अभ्यर्थियों को अब बार-बार फोटो बनवाने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। जब छात्र एसएससी की किसी परीक्षा में आवेदन करना चाहेंगे तो वे माई एसएससी एप पर जाकर अपनी लाइव फोटो अपलोड कर सकेंगे। साथ ही आयोग को अभ्यर्थियों को लेटेस्ट फोटो मिल सकेगी, जिससे परीक्षाओं में धांधली रोकने में भी मदद मिलेगी। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments