Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalममता के युवा तुर्क से जस्टिस गांगुली की भिड़ंत? कौन हैं 'खेला...

ममता के युवा तुर्क से जस्टिस गांगुली की भिड़ंत? कौन हैं ‘खेला होबे’ का नारा देने वाले देबांग्शु भट्टाचार्य


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी बिसात सज चुकी है। खास तौर पर पश्चिम बंगाल में चुनावी समर का पारा काफी हाई है। इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कांग्रेस को नजरअंदाज कर पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। ममता बनर्जी ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इस लिस्ट में कुछ नए और कुछ पुराने चेहरे शामिल हैं। टीएमसी के उम्मीदवारों में जिन नामों को लेकर काफी चर्चा है उनमें से एक देबांग्शु भट्टाचार्य भी हैं।

ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने तमलुक लोकसभा सीट से देबांग्शु भट्टाचार्य को टिकट दिया है। देबांग्शु भट्टाचार्य को ममता का युवा तुर्क भी कहा जाता है। उन्होंने साल 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी के लिए चर्चित ‘खेला होबे’ गाना भी लिखा था। तृणमूल के राज्य आईटी सेल के अध्यक्ष देबांग्शु भट्टाचार्य ने लोकसभा चुनावों से पहले आईटी और सोशल मीडिया सेल को नया रूप दिया है। हालांकि, इस बार की लड़ाई सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि राजनीति के सबसे बड़े मैदान में है।

TMC Candidate Full List: टीएमसी के उम्मीदवारों की पूरी सूची, देखें- किस सीट पर कौन लड़ रहा चुनाव

तमलुक में होगी भिड़ंत?

इस बात की काफी हद तक संभावना है कि कलकत्ता हाई कोर्ट से पूर्व जज जस्टिस अभिजीत गांगुली भाजपा के टिकट से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। 3 मार्च को तत्कालीन जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने बम फोड़ते हुए कहा कि वह ममता बनर्जी की नीतियों के खिलाफ सियासी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने 5 मार्च को अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को भेजा और आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गए। चुनावी पंडितों के मुताबिक तमलुक में भाजपा अच्छी तरह से संगठित है इसीलिए पार्टी तमलुक सीट पर हाल ही में राजनीति में आए पूर्व जज पर भरोसा करने जा रही है। यदि ऐसा होता है तो टीएमसी और भाजपा की तमलुक संसदीय सीट पर जोरदार भिड़ंत होने जा रही है।

टीएमसी ने सभी 42 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, दीदी बोलीं-बंगाल दिखाएगा रास्ता; अधीर रंजन के खिलाफ भी मोर्चा

42 सीटों पर टीएमसी ने उतारे उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टीएमसी उम्मीदवारों की लिस्ट पर एक नजर डालें तो इस बार पार्टी ने कुछ मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार नहीं बनाया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों पर फिर से भरोसा जताया है। इस सूची में 12 महिलाओं का नाम शामिल है जिन्हें टिकट दिया गया है। क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि कीर्ति आजाद को बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। बसीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी ने मौजूदा सांसद नुसरत जहां की जगह अपने पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है। टीएमसी ने लोकसभा से निष्कासित महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर सीट से लगातार दूसरी बार उम्मीदवार बनाया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments