Good Morning Wishhes: दिन की शुरुआत दोस्तों और खास लोगों को गुड मॉर्निंग कहकर करना चाहते हैं तो आप यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपका बल्कि आपके अपनों का भी दिन खास बना देंगे। देखिए बेस्ट एंड इंस्पिरेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में।
सूर्य किरण है आई देखो,
नई कहानी गढ़ती देखो,
अब तुम भी इसको जी के देखो।
गुड मॉर्निंग
रास्ते कभी खत्म नही होते,
बस हम चलना छोड़ देते हैं।
गुड मॉर्निंग
अब नजर के सामने
एक नई सुबह आई है,
संग अपने एक पैगाम लाई है।
गुड मॉर्निंग
हर बड़ी उपलब्धि की शुरुआत
एक छोटे से सपने से होती है।
गुड मॉर्निंग
लक्ष्य पर आधे रास्ते तक जाकर, कभी वापस ना लौटें।
क्योंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा।
गुड मॉर्निंग
एक अच्छी शुरुआत के लिए
कोई भी दिन बुरा नही होता।
गुड मॉर्निंग
रिश्ते बंधे हों अगर दिल की डोरी से
तो दूर नहीं होते किसी मजबूरी से।
गुड मॉर्निंग
दुनिया का सबसे पवित्र पौधा, विश्वास का होता है,
जो धरती पर नहीं, दिलों में उगता है।
गुड मॉर्निंग
जिन्दगी में, जिन्दगी ढूंढना ही जिन्दगी है।
गुड मॉर्निंग
सुन लेने से कितने ही सवाल सुलझ जाते हैं,
सुना देने से हम फिर वहीं उलझ जाते हैं।
गुड मॉर्निंग
छोटी सी जिंदगी है… हंस के जियो
भुला के सारे गम.. .दिल से जियो
अपने लिए ना सही… अपनो के लिए जियो।
गुड मॉर्निंग
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है
इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हे दिल से अपना मानते हैं।
गुड मॉर्निंग
जिंदगी एक आईने की तरह है
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुराएंगे।
गुड मॉर्निंग
हर दुःख एक सबक देता है,
और हर सबक इंसान को बदल देता है।
गुड मॉर्निंग
कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुंदर को सुखा नहीं सकती।
गुड मॉर्निंग
Good Morning: जो सोवत है, सो खोवत है…दोस्तों को भेजिए ये मजेदार गुड मॉर्निंग विशेज