Home World ‘ओपेनहाइमर’ के नाम रहा Oscars 2024, किलियन मर्फी बने बेस्ट एक्टर, एम्मा स्टोन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखें लिस्ट

‘ओपेनहाइमर’ के नाम रहा Oscars 2024, किलियन मर्फी बने बेस्ट एक्टर, एम्मा स्टोन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखें लिस्ट

0
‘ओपेनहाइमर’ के नाम रहा Oscars 2024, किलियन मर्फी बने बेस्ट एक्टर, एम्मा स्टोन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखें लिस्ट

[ad_1]

Oscars 2024 Winners: तीन बार अकादमी अवॉर्ड्स के लिए 3 बार नॉमिनेट हो चुके रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है. उन्हें ये अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ में अमेरिकी ऑफिसर लुईस स्ट्रॉस की भूमिका निभाने के लिए मिला है. यह उनका पहला अवॉर्ड है. रॉबर्ट डाउनी जूनियर, दुनियाभर में ‘आयरन मैन’ के रूप में नाम भी जाना जाता है. बता दें, ओपेनहाइमर को 13 नॉमिनेशन मिले हैं. इस फिल्म को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन में मिले हैं.

एम्मा स्टोन स्टारर ‘पुअर थिंग्स’ 11 कैटेगरी में जबकि डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेस की ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर’ 10 नॉमिनेशन के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है. जबकि ‘ओपेनहाइमर’ के साथ रिलीज़ हुई, ‘बार्बी’ को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. 96वें अकादमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो रही है. यहां हम आपको अबतक मिले अवॉर्ड्स के बारे में बात रहे हैं.

यहा देखिए पूरी लिस्टः

बेस्ट डायरेक्टरः ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्रिस्टोफर नोलन
बेस्ट पिक्चरः ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट एक्ट्रेसः एम्मा स्टोन
बेस्टर एक्टरः ‘ओपेनहाइमर’ के लिए किलियन मर्फी

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्गः व्हाट वॉज आई मैड फोर? ‘बार्बी’
बेस्ट ऑरिजनल स्कोरः लुडविग गोरनसन, ‘ओपेनहाइमर’

बेस्ट सिनेमैटोग्राफीः होयटे वैन होयटेमा, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मः वेस एंडरन एंड स्टीवन रेल्स को ‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी सुगर’
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्मः ’20 डेज इ मारिउपोल’

Tags: Hollywood movies, Hollywood stars, Oscar Awards

[ad_2]

Source link