03
दरअसल, किडनी में स्टोन तब बनने लगते हैं जब कैल्शियम, ऑक्सालेट और यूरिक एसिड आदि गुर्दे में क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगते हैं और धीरे धीरे इनका आकार बड़ा हो जाता है. बता दें कि ये क्रिस्टल लगभग 80% से 85% कैल्शियम और बाकी यूरिक एसिड से बनकर पत्थर बन जाते हैं. आमतौर पर यह उन लोगों को परेशान करती है जिनमें लो यूरीन पीएच लेवल अधिक होता है. इसकी वजह से गंभीर दर्द, बार बार पेशाब, मूत्राशय पर दबाव जैसी समस्या महसूस होती है. Image: Canva