[ad_1]
NEET PG Application Form 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ((NBEMS) नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही है। उम्मीदवार natboard.edu.in और nbe.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। आइए स्टेप्स वाइज जानते हैं कैसे भरना है फॉर्म।
NEET PG फॉर्म भरने के लिए फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in.पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर जाकर ‘NEET-PG Section’ पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें और एक यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करें।
स्टेप 4- यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट होने के बाद NEET PG का आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
स्टेप 5- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।
स्टेप 6- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 7- अब NEET एग्जाम सिटी का चयन करें। (बता दें, फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व के आधार पर एग्जाम सिटी का चयन किया जाता है)
स्टेप 8- स्कैन किए हुए फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
स्टेप 9- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 10- फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें।
NEET PG 2023- Direct link to apply
ये होना चाहिए स्कैन किए गए फोटो, सिग्नेचर का सही साइज
परीक्षा शहर का चयन करने के बाद, उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, सिग्नेचर और बाएं अंगूठे के निशान की स्कैन की गई फोटोज को अपलोड करना होगा। जानें- सभी के साइज
– पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ JPEG/.JPG/.GIF/.PNG फॉर्म में 50-100 kb का होना चाहिए।
– सिग्नेचर JPEG/.JPG/.GIF/.PNG फॉर्म में 10-50 kb का होना चाहिए।
– बाएं अंगूठे का निशानJPEG/.JPG/.GIF/.PNG फॉर्म में 10-50 kb का होना चाहिए।
एक बार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सिग्नेचर और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अपलोड हो जाने के बाद, स्क्रीन पर एक कन्फर्मेशन करने के लिए मैसेज आएगा। मेडिकल ग्रेजुएट को ‘accept’ बटन पर क्लिक करना होगा।
आवेदन फीस
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए: 4250 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए: 3250 रुपये
[ad_2]
Source link