Home Health वेटर हैं या डॉक्टर…ऑर्डर देते-देते थक जाएंगे, बिना चेकअप के इस कैफे में नहीं मिलता खाना

वेटर हैं या डॉक्टर…ऑर्डर देते-देते थक जाएंगे, बिना चेकअप के इस कैफे में नहीं मिलता खाना

0
वेटर हैं या डॉक्टर…ऑर्डर देते-देते थक जाएंगे, बिना चेकअप के इस कैफे में नहीं मिलता खाना

[ad_1]

गौहर/ दिल्ली: अगर कोई आपको ऐसी जगह के बारे में बताए जहां का खाना खाकर बीमारियों से छुटकारा मिल जाए, तो ये हैरान करने वाली बात है. लेकिन हकीकत में एक ऐसी जगह है. आज हम आपको इंडिया के पहले आयुर्वेदिक कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आपको आपके हिसाब का खाना तो मिलेगा. लेकिन, इससे पहले हेल्थ चेकअप से गुजरना होगा.

हम बात कर रहे हैं महर्षि आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की जहां पर वात, पित्त और कफ का उचित इलाज किया जाता है. इसी हॉस्पिटल में ही आपको सोमा द आयुर्वेदिक किचन कैफे भी मिल जाएगा. यहां पर आपको शरीर के स्वास्थ्य के हिसाब से आयुर्वेदिक खाना खाने को दिया जाता है. यह खाना स्वास्थ्य के लिए जितना अच्छा होता है, उतना ही स्वादिष्ट भी होता है.

मिलेंगी यह सब डिश
इस किचन में आपको एवाकाडो टोस्ट, बीटरूट डंपलिंग, पास्ता, चाय और मिलेट्स कुकीज समेत कई सारे बेहतरीन व्यंजन स्वाद के साथ खाने को मिल जाएंगे. ये आयुर्वेदिक खाना बिना लहसुन प्याज के तैयार किया जाता है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहां जितना भी खाना बनाया जाता है. वह सब आयुर्वेदिक डॉक्टर की निगरानी में ही तैयार होता है. यहां का खाना आपके शरीर के कई बीमारियों को ठीक करता है. साथ ही आपके शरीर में कई जरूरी मिनरल्स, न्यूट्रिएंट्स और विटामिन को भी बनाए रखता है. यह स्वाद और सेहत दोनों मामले में ही जबरदस्त होता है. यहां पर आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये में कोई भी डिश खाने को आराम से मिल जाएगी.

कहां है यह कैफे
इस कैफे में पहुंचने के लिए आपको पिंक लाइन से शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 2 से बाहर निकलते ही किसी भी रिक्शे से आप इस कैफे में 15 से 20 मिनट में पहुंच जाएंगे. यह कैफे शालीमार बाग में वेस्ट, ब्लॉक बीपी में है. यह कैफे हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है आप किसी भी दिन यहां सुबह 10:30 बजे से लेकर रात के 9:30 बजे तक कभी भी जा सकते हैं.

Tags: Delhi news, Local18

[ad_2]

Source link