ऐप पर पढ़ें
SSC GD Constable 2024 Answer Key Live: कर्मचारी चयन आयोग की एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जल्द जारी किए जाने की संभावना है। इसके साथ आयोग एसएसी जीडी कांस्टेबल परीक्षा परिणाम के बारे में भी जल्द अपडेट दे सकता है। आपको बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल की आंसर की व रिजल्ट आयोग की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी। एसएससी जीडी परीक्षा 2024 का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। एसएससी की पिछली भर्ती परीक्षाओं के बारे में देखेंगे तो पाएंगे कि परीक्षा होने के एक सप्ताह में प्रॉविजनल आंसर की जारी कर दी जाती थी। इस बार एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा 7 मार्च को खत्म हो गई थीं ऐसे में उम्मीद है कि आंसर की जल्द जारी कर दी जाएंगी। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी यहां इसका डायरेक्ट लिंक भी चेक कर सकेंगे। आगे देखिए एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा आंसर की से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट -
SSC GD Constable 2024 Exam Answer Key Live Updates :
09:15AM – एसएससी जीडी 2024 परीक्षा की आंसर की नई वेबसाइट पर:
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 की प्रॉविजनल आंसर की आयोग की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होगी। अभ्यर्थी आंसर की जारी होने के बाद यहां डायरेक्ट लिंक भी देख सकेंगे।
09:05AM – कांस्टेबल जीडी के 26,146 पदों पर होगी भर्ती:
एसएससी जीडी 2024 के जरिए इस बार केंद्रीय पुलिस बल में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के कुल 26,146 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इनमें बीएसएफ में 6,174, सीआईएसएफ में 11,025, सीआरपीएफ में 3,337, एसएसबी में 635, आईटीबीपी में 3,189, असम राइफल्स और एसएसएफ में 1,490 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।