Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeNationalगेट का रिजल्ट कल होगा जारी, इससे तय होगा IISc, IIT, NIT...

गेट का रिजल्ट कल होगा जारी, इससे तय होगा IISc, IIT, NIT में एडमिशन, करें चेक


GATE Result 2024 Date & Time: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) कल यानी 16 मार्च को GATE 2024 का रिजल्ट जारी करेगा. जो भी उम्मीदवार IISc बैंगलोर द्वारा आयोजित गेट परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे GATE 2024 की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट ही तय करेगा की आपको IISc, IIT और NIT में एडमिशन मिलेगा या नहीं.

उम्मीदवार GOAPS पोर्टल या GATE 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी नामांकन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपने GATE 2024 रिजल्ट चेक कर सकते हैं. IISc बैंगलोर द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार बताया जा रहा है कि GATE 2024 का रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया जाएगा. हालांकि रिजल्ट जारी होने का समय अभी घोषित नहीं किया गया है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2024.iisc.ac.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इस दिन स्कोर कार्ड होगा जारी
इसके बाद, स्कोर कार्ड 23 मार्च को उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. स्कोरकार्ड में परीक्षा के प्रत्येक सेक्शन में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, समग्र स्कोर और अखिल भारतीय रैंक (AIR) शामिल होंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि स्कोरकार्ड केवल उन लोगों के लिए जारी किया जाएगा, जो कट ऑफ स्कोर को क्रॉस कर लेंगे.

पिछले साल गेट की परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को आठ सेशनों में आयोजित की गई थी. GATE 2023 के लिए लगभग 6.70 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से लगभग 5.17 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. इनमें से लगभग एक लाख उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. इसका पास प्रतिशत 18 था.

फर्जी ईमेल से बचें
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु ने उम्मीदवारों को अनौपचारिक वेबसाइटों के फर्जी ईमेल के प्रति जगरूक होने का आगाह किया है. आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने ऐसी चार ईमेल आईडी सूचीबद्ध की हैं और उम्मीदवारों से कहा है कि वे इनके शिकार होने से बचें.

GATE Result 2024 ऐसे करें चेक
GATE 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां GATE Result 2024 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका GATE Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.

ये भी पढ़ें…
अगर आपके पास हैं ये डिप्लोमा, तो HAL में सरकारी नौकरी पाने का मौका
केंद्रीय विद्यालय में किन-किन कोटे में मिलता है एडमिशन, कैसे ले सकते हैं इसका लाभ

Tags: Admission, IIT



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments