ऐप पर पढ़ें
पुलिस अकादमी, पीटीएस और पीटीसी में शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद मुरादाबाद जिले से 2764 दरोगा समेत प्रदेश के 11 ट्रेनिंग सेंटर से कुल 8362 दरोगा उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गए। पुलिस अकादमी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली, जबकि पीटीएस में 889 महिला दरोगा के बैच को एडीजी ए सतीश गणेश ने शपथ दिलाई। इनके अलावा पीटीसी में आयोजित परेड की सलामी एडीजी अमित चंद्रा ने ली और शपथ दिलाई।
शनिवार को अकादमी में आयोजित दीक्षांत परेड के मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ रहे। उन्होंने 11 बजे अकादमी परेड ग्राउंड पर आयोजित दीक्षांत परेड में सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद नए दरोगाओं ने बैंड की धुन और तालियों के बीच कदमताल के साथ परेड की। बाद में सीएम ने मुरादाबाद से ही प्रदेश के सभी 11 पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में पासिंग आउट परेड के बाद नए देवगाओ को संबोधित किया। अकादमी में चंदन कुमार मिश्र को सर्वांग सर्वोत्तम, खुर्शीद आलम को आउट डोर और सौरभ कुमार को इनडोर टापर चुने जाने पर सीएम ने सम्मानित किया। परेड कमांडर प्रथम हरिकेश यादव और परेड कमांडर द्वितीय हीरेन्द्र चौधरी को भी सम्मानित किया गया। डीजी ट्रेनिग तिलोत्मा वर्मा, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और एडीजी अकादमी राजीव सभरवाल मौजूद रहे।
कहां से कितने मिल दरोगा
पुलिस अकादमी-749 दरोगा
– चंदन कुमार मिश्र, सर्वांग सर्वोत्तम
-खर्शीद आलम, आउट डोर टापर
-सौरभ कुमार, इनडोर टापर
पीटीएस- 889 महिला दरोगा
– हर्षिता सिंह, सर्वांग सर्वोत्तम
– किरन कठायत, आउट डोर टापर
-अकांक्षा तिवारी, इनडोर टापर
पीटीसी- 1126
-आशीष सिंह, सर्वांग सर्वोत्तम
-अमोल सिंह, इनडोर टापर
-यदुवीर सिंह, आउट डोर टापर