दुनियाभर में WhatsApp के 2 बिलियन यानी 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी लगातार नए-नए फीचर्स रोलआउट करती रहती है। हाल ही में, यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए, वॉट्सऐप ने प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा को ब्लॉक किया है और अब प्लेटफॉर्म पर एक और काम का सेफ्टी फीचर आ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप एक ऐसे सिक्योरिटी फीचर पर काम कर रहा है, जो ऑथेंटिकेशन में मदद करेगा। नए फीचर के आने से यूजर्स को क्या फायदा होगा, चलिए डिटेल में जानते हैं…
अलग-अलग तरह से अनलॉक कर पाएंगे ऐप
वॉट्सऐप के नए फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, ऐप को अनलॉक करने के लिए अलग-अलग ऑथेंटिकेशन के तरीकों की टेस्टिंग कर रहा है। इन नए तरीकों में फिंगरप्रिंट, डिवाइस पासकोड और फेस लॉक शामिल होंगे, जो यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा और सुविधा प्रदान करेंगे। बता दें कि ऐप में पहले से ऐप लॉक फीचर मौजूद है लेकिन वॉट्सऐप अन्य तरीके भी लाने का प्रयास कर रहा है।
₹4200 सस्ते मिल रहे Vivo V30 और V30 Pro, दोनों में 50MP सेल्फी कैमरा
सेफ्टी और सुविधा में होगा इजाफा
नया फीचर, ऑथेंटिकेशन ऑप्शन जोड़ेगा, जो ऐप को अनलॉक करने का एक आसान तरीका प्रदान करेगा, इससे सेफ्टी और सुविधा दोनों में इजाफा होगा। वॉट्सऐप फिलहाल कोई भी डिफॉल्ट लॉक फीचर प्रदान नहीं करता है। ऐसे में ऑथेंटिकेशन के अलग-अलग तरीके मिलने से यूजर्स को काफी फायदा होगा।
वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए कई सेफ्टी फीचर्स लेकर आया है, जिसमें किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने को ब्लॉक करना भी शामिल है।
Android यूजर्स की मौज, अब बंद फोन भी आसानी से मिलेगा, आ रहा नया फीचर
ऐप पर ये खास फीचर्स भी आ रहे हैं
इसके अलावा, वॉट्सऐप ने यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में कॉन्टैक्ट को मेंशन करने में सक्षम बनाने के लिए एक नए फीचर को रोलआउ करना भी शुरू कर दिया है। यह फीचर मेंशन कॉन्टैक्ट्स को सूचित करके संचार को कम्युनिकेशन को सुव्यवस्थित करेगी, जिससे यूजर्स को बार-बार यह चेक करने की आवश्यकता नहीं होगी कि क्या उनका स्टेटस देखा गया है।