Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetSamsung ने इन स्मार्टफोन्स को दिया लेटेस्ट अपडेट, आपका फोन लिस्ट में...

Samsung ने इन स्मार्टफोन्स को दिया लेटेस्ट अपडेट, आपका फोन लिस्ट में है या नहीं?


साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung के पास भारतीय मार्केट में बड़ा शेयर है और इसके करोड़ों यूजर्स हैं। अब कंपनी ने चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट किया है। इस अपडेट के साथ यूजर्स को मार्च सिक्योरिटी अपडेट दिया जा रहा है और उनके डिवाइसेज पर बेहतर सुरक्षा मिलेगी। हालांकि, नए अपडेट का फायदा सबसे पहले लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में मिलेगा और इनकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

नए मार्च सिक्योरिटी अपडेट के साथ कई मौजूदा बग्स फिक्स किए गए हैं और हैंडसेट्स को मालवेयर और फिशिंग अपडेट्स से बचाने के लिए डिवाइसेज के हार्डवेयर से जुड़े सिक्योरिटी मेथड्स भी शामिल किए गए हैं। सैमसंग ने उन खामियों की लिस्ट नहीं शेयर की है, जिन्हें फिक्स किया गया है। डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि इस अपडेट के साथ डिवाइस की सुरक्षा बेहतर की गई है। बेहतर सुरक्षा के अलावा बाकी नए फीचर्स इस अपडेट का हिस्सा नहीं हैं और Galaxy AI फीचर्स में सुधार की जानकारी भी नहीं दी गई है।

Samsung के इस ऑफर से सब हुए हैरान, ₹80 हजार सस्ते में Galaxy S24 Ultra

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा लेटेस्ट अपडेट

सैमसंग ने मार्च सिक्योरिटी अपडेट्स का फायदा लेटेस्ट डिवाइसेज को दिया गया है, जिनकी लिस्ट में Galaxy S24 सीरीज, Galaxy Z Fold, Galaxy Z Flip और Galaxy A-सीरीज के कई मॉडल्स शामिल हैं। आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

होली से पहले घर लाएं 55 इंच Smart TV; बंपर छूट पर LG, Samsung और Sony मॉडल्स

ऐसे अपडेट कर सकते हैं अपना फोन

अगर आपका फोन इस लिस्ट का हिस्सा है तो आपको सेटिंग्स ओपेन करके Software Update में जाना होगा। इसके बाद Download and install पर टैप करते हुए आप यह अपडेट इंस्टॉल कर सकेंगे। अगर आपको अब तक लेटेस्ट अपडेट नहीं मिला है तो कुछ दिनों का इंतजार करना बेहतर होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments