Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLife StyleFinancial Luck: भाग्यशाली होते हैं इन 5 तारीखों में जन्मे लोग, समाज...

Financial Luck: भाग्यशाली होते हैं इन 5 तारीखों में जन्मे लोग, समाज में बढ़ता है सम्मान, धन की भी नहीं होती कमी


Financial Luck: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष का भी विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के अनुसार उसके मूलांक का निर्धारण किया जाता है. अंक शास्त्र में प्रत्येक जातक के लिए 01 से लेकर 09 तक के अंक निर्धारित किए गए हैं. ऐसे में सभी मूलांक पर किसी न किसी ग्रह का अधिपत्य रहता है, जिसका प्रभाव जातक के जीवन पर पड़ता है. मूलांक के आधार पर ही जातक का स्वभाव, व्यक्तित्व और उसके भविष्यफल के बारे में बताया जाता है. जिन लोगों का जन्म किसी माह की 4, 13 और 22 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है. इस मूलांक का स्वामी ग्रह राहु होता है. ऐसे लोग कोई भी काम आसानी से कर ले जाते हैं. वहीं, जिन लोगों का जन्म 8 और 17 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 होता है. इस मूलांक का स्वामी शनि ग्रह होता है. ये लोग मेहनत के बाद सफलता पाने में सफल होते हैं. इस मूलांक के जातक बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. इन लोगों का समाज में सम्मान बढ़ता है और धन की कमी नहीं रहती है. कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों के ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित ने News18 को मूलांक के बारे में विस्तार से बताया-

इन तारीखों में जन्मे लोगों का मूलांक

जन्मतिथि 22: डॉ. गौरव कुमार दीक्षित बताते हैं कि, वर्ष, माह और जन्मतिथि को जोड़ने पर मूलांक 22 वाले लोग आर्थिक समृद्धि चाहते हैं. गुरु अंक 4 का प्रतिनिधित्व करने वाला यह अंक समृद्धि की दृष्टि से अत्यंत शक्तिशाली है. इन लोगों में वित्तीय सफलता की उच्च संभावना होती है.

जन्मतिथि 4: यदि जन्मतिथि को जोड़ा जाए तो गुरु अंक 4 वाले लोग आर्थिक रूप से बहुत भाग्यशाली होते हैं. इनकी आर्थिक समझ अच्छी होती है. अंक 4 ज्ञान, परिश्रम, संगठित योजना का प्रतिनिधित्व करता है. अंक ज्योतिष में इस अंक वाले लोगों के लिए बचत करना, योजना बनाना और धन का प्रबंधन करना स्वाभाविक गुण है.

जन्मतिथि 13: वित्तीय विश्लेषण मास्टर नंबर 13 के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है जब जन्म तिथि के सभी अंक संयुक्त होते हैं. इसमें इंडिपेंडेंट नंबर 1 और प्रैक्टिकल नंबर 3 शामिल हैं. इस संयोजन के कारण, इन लोगों में वित्तीय जानकारी का मूल्यांकन करने और बुद्धिमानी से निर्णय लेने की अच्छी क्षमता होती है.

ये भी पढ़ें:  कुंडली के अशुभ योग से भी थायरॉइड का खतरा..! ये ग्रह हैं बीमारी के जिम्मेदार, ज्योतिषाचार्य से जानें राहत पाने के उपाय

जन्मतिथि 8: मास्टर नंबर 8 वाले लोग स्वाभाविक रूप से धन के प्रति आकर्षित होते हैं. समृद्धि, धन और वित्तीय कौशल ऐसे गुण हैं जो जन्म के साथ ही आते हैं. इन लोगों की वित्त पर मजबूत पकड़ होती है. निवेश से दीर्घकालिक वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए धन आवंटित करने में उनका कौशल उत्कृष्ट है.

ये भी पढ़ें:  अंदर ही अंदर खाए जा रही है उदासी? मन भी रहता है बेचैन, 5 वास्तु उपाय करें फॉलो, जीवन से तनाव की हो जाएगी छुट्टी

जन्मतिथि 17: यदि जन्मतिथि के सभी अंकों को जोड़ दिया जाए और अंक 17 आए तो ये धन के मामले में बहुत गणना करने वाले होते हैं. चिंतनशील संख्या 7 बुद्धि का प्रतिनिधित्व करती है, संख्या 1 ज्ञान का प्रतिनिधित्व करती है. इस संयोजन के साथ जन्म लेने वाले अंक 17 दीर्घकालिक वित्तीय रणनीतियां बना सकते हैं और वित्तीय लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Numerology



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments