गूगल इंडिया
Google ने अपने 4 साल पुराने Android TV वाले केस में सेटलमेंट कर लिया है। टेक कंपनी ने इस केस को CCI के साथ 20.24 करोड़ रुपये में सेटल कर लिया है। कंपनी पर एंड्रॉइड टीवी सेगमेंट में अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस का मुकदमा दायर किया गया था। करीब चार साल बाद कंपनी ने इस केस में सेटमेंट करने का फैसला किया है।
गूगल द्वारा पहली बार किसी केस का सेटलमेंट किया गया है। 2023 में CCI ने नियमों में बदलाव करके कंपनियों पर सेटलमेंट और कमिटमेंट का प्रोविजन जोड़ा था। नियमों में बदलाव के बाद यह पहला केस है, जिसे गूगल ने सेटल किया है। गूगल पर CCI में साल 2021 में अनफेयर बिजनेस की शिकायत की गई थी, जिसके बाद से इस मामले में सुनवाई हो रही थी।
इन शर्तों के साथ हुआ सेटलमेंट
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 4 साल तक इस मामले में मुकदमा चलने के बाद CCI ने टेक कंपनी के सामने न्यू इंडिया एग्रीमेंट के तहत इस मामले में सेटलमेंट का प्रपोजल रखा, जिसे गूगल ने मान लिया है। Google भारत में एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी के लिए प्ले स्टोर और प्ले सर्विसेज के लिए एक स्टैंडअलोन लाइसेंस प्रदान करेगा, जिससे इन सेवाओं को बंडल करने या डिफॉल्ट प्लेसमेंट शर्तों को लागू करने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
इसके अतिरिक्त, भारत में शिप किए जाने वाले डिवाइसेज के लिए वैलिड एंड्रॉइड कंपैटिबिलिटी कमीटमेंट्स (एसीसी) की आवश्यकता को छोड़कर, जिसमें Google ऐप्स शामिल नहीं हैं, OEM अब टेलीविजन ऐप डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट (TADA) का उल्लंघन किए बिना असंगत एंड्रॉइड डिवाइस बेच और विकसित कर सकते हैं।
इस एग्रीमेंट के बाद रेगुलेटर (CCI) ने गूगल पर चल रहे इस मुकदमे को सेटल करने पर अपनी सहमति प्रदान की है। साथ ही, कंपनी को इसके लिए 20.24 करोड़ रुपये के भुगतान का निर्देश दिया है। गूगल पर भारत के अलावा अन्य कई देशों में मोनोपोली को लेकर मुकदमें चलाए जा रह हैं। कंपनी पर डिजिटल वर्ल्ड में अपनी मोनोपोली का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के कई आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़ें – Samsung ने यूजर्स की कराई मौज, अब इस महीने तक फ्री में रिप्लेस होगी ग्रीन लाइन वाली स्क्रीन