Home National TMC के 10 नेताओं को कोर्ट ने भेजा समन, लिस्ट में डेरेक ओ’ब्रायन और सागरिका घोष भी – India TV Hindi

TMC के 10 नेताओं को कोर्ट ने भेजा समन, लिस्ट में डेरेक ओ’ब्रायन और सागरिका घोष भी – India TV Hindi

0
TMC के 10 नेताओं को कोर्ट ने भेजा समन, लिस्ट में डेरेक ओ’ब्रायन और सागरिका घोष भी – India TV Hindi

[ad_1]

TMC के नेताओं को कोर्ट का नोटिस।
Image Source : PTI
TMC के नेताओं को कोर्ट का नोटिस।

दिल्ली की एक कोर्ट ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 10 नेताओं को समन जारी किया है। जिन नेताओं क नोटिस जारी किया गया है उनमें डेरेक ओ ब्रायन, सागरिका घोष और साकेत गोखले भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीते साल 8 अप्रैल, 2024 को निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद भी चुनाव आयोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। इसी मामले में नेताओं को समन जारी किया गया है।

30 अप्रैल को होगी सुनवाई

इस पूरे मामले में चार्जशीट और दिल्ली पुलिस की ओर से दायर की गई शिकायत का संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को समन जारी किया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई आगामी 30 अप्रैल को तय की है। पुलिस के मुताबिक, टीएमसी के नेता बीते साल 8 अप्रैल को ECI के मेन गेट के सामने एकत्र हुए थे और बिना बिना किसी अनुमति के तख्तियों और बैनरों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान धारा 144 लागू थी लेकिन नेताओं ने बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज किया। इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी।

TMC के इन 10 नेताओं को समन

कोर्ट द्वारा जिन 10 तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को समन जारी किया गया है उनमें डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, साकेत गोखले, सागरिका घोष,  विवेक गुप्ता, अर्पिता घोष, डॉ. शांतनु सेन, अबीर रंजन बिश्वास और सुदीप राहा शामिल हैं।

क्यों विरोध कर रहे थे TMC के नेता?

दरअसल, TMC नेताओं ने बीते साल CBI, ED, NIA और इनकम टैक्स विभाग के प्रमुखों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ये विरोध प्रदर्शन किया था। टीएमसी ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक प्रभाव के तहत इन एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। (एजेंसी के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: 20 साल के झगड़े के बाद अब साथ आएंगे ठाकरे ब्रदर्स? “मिलन” जरूरी है या मजबूरी

वक्फ कानून के बाद अब UCC की बारी? BJP ने जारी किया वीडियो, लिखा- अभी तो यात्रा शुरू हुई है

 

Latest India News



[ad_2]

Source link