PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय सऊदी अरब के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार सुबह सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ. जहां पीएम मोदी का अद्भुत स्वागत किया गया. दरअसल, पीएम मोदी का विशेष विमान जैसे ही सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में पहुंचा, रॉयल सऊदी वायु सेना के F15 लड़ाकू विमानों ने पीएम मोदी को एस्कॉर्ट किया और जेद्दा तक लेकर पहुंचे.
बता दें कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी दो दिनों तक जेद्दा में ही रहेंगे. जहां वह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होगी और समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार सऊदी अरब के दौरे पर हैं. हालांकि तीसरे कार्यकाल में उनकी ये पहली सऊदी यात्रा है. जबकि पीएम मोदी पहली बार जेद्दा पहुंचे हैं.
As a special gesture, the Prime Minister Narendra Modi’s aircraft was escorted by F-15s of the Royal Saudi Air Force in Saudi airspace.
(Pic Source: MEA) pic.twitter.com/UgeKWWOul0
— ANI (@ANI) April 22, 2025
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शेयर की तस्वीर
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने F15 लड़ाकू विमानों द्वारा पीएम मोदी के विमान को एस्कॉर्ट करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, दोस्ती की उड़ान ऊंची! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के लिए एक विशेष इशारे के रूप में, उनके विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी वायु सेना द्वारा एस्कॉर्ट किया गया.”
PM @narendramodi has departed for a two-day State visit to the Kingdom of Saudi Arabia. This is PM’s third visit to 🇸🇦.
PM @narendramodi along with Crown Prince & PM of Saudi Arabia, HRH Prince Mohammed bin Salman will co-chair the 2nd Leaders’ Meeting of the 🇮🇳-🇸🇦 Strategic… pic.twitter.com/Mn2FxEpcpG— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 22, 2025
इससे पहले पीएम मोदी के दिल्ली से जेद्दा रवाना होने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री, एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ, भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.”
ये भी पढ़ें: Gold Rate: सोने की कीमतों ने रचा नया इतिहास, पहली बार 1 लाख के पार पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड का रेट
ये भी पढ़ें: Proselytism: भारत नहीं बल्कि इन देशों में सबसे ज्यादा हो रहा धर्म परिवर्तन, प्यू रिसर्च में सामने आए आंकड़े