01
गर्मियों की तेज धूप और पसीने से तरबतर शरीर को ठंडक चाहिए, तो याद आता है तरबूज. इसका नाम लेते ही मुंह में रस और मन में तरावट आ जाती है. हरा छिलका, लाल गूदा और मीठा स्वाद, ये फल ना सिर्फ खाने में लाजवाब है, बल्कि गर्मियों का सबसे सेहतमंद व उपाय भी माना जाता है.