Home Life Style आजकल की महिलाएं क्यों अपना रहीं हैं ‘नो मैरिज’ का फंडा? जानिए इसके पीछे की वजह के बारे में

आजकल की महिलाएं क्यों अपना रहीं हैं ‘नो मैरिज’ का फंडा? जानिए इसके पीछे की वजह के बारे में

0
आजकल की महिलाएं क्यों अपना रहीं हैं ‘नो मैरिज’ का फंडा? जानिए इसके पीछे की वजह के बारे में

[ad_1]

Relationship, आज के समय में शादी का रिश्ता लंबा न चलने के कारण, रिश्ते जल्दी टूट जाते हैं, या किसी और भी कारणों से रिश्तो में दरार भी आ जाती है. अगर ऐसा होता है, तो आपका दिल टूटने के बाद खुद को सम्हाल नहीं पाते हैं. इसलिए आजकल कई महिलाएं ‘नो मैरिज’ का फंडा ज्यादा अपना रही हैं. उनका मानना है, कि पार्टनर नहीं अकेलेपन उन्हें ज्यादा खुशी मिल रही है.

आजकल खुशी का मतलब है कि आज की आधुनिक महिलाएं अब शादी को ज़रूरी नहीं मान रही हैं. वे किसी पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में रहने या शादी करने के बजाय अकेले रहने को ज्यादा अहमियत दे रही हैं, और इसमें उन्हें खुशी भी मिल रही है. ऐसा नहीं है कि वो ऐसा काम किसी मजबूरी में कर रहीं हैं. इस ट्रेंड के पीछे कुछ मुख्य कारण हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं, इस बात के पीछे की वजह.

1. स्वतंत्रता की चाह:
आज की महिलाएं खुद कमाकर पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो चुकी हैं, और अपने फैसले खुद लेना पसंद करती हैं. उन्हें किसी भी मामले में दूसरों की दखलअंदाजी पसंद नहीं आती है.

2. करियर फोकस:
आजकल की जनरेशन अपने काम के प्रति ज्यादा डेडीकेट हो गई है. उनके लिए करियर सबसे बड़ी प्राथमिकता बन गया है, और शादी को बाद में सोचने का चलन बढ़ा है. और एक टाइम के बाद शादी का ख्याल ही मन से निकल जाता है.

3. पर्सनल ग्रोथ:
अकेले रहकर वे खुद को बेहतर समझ पा रही हैं, अपने शौक पूरे कर रही हैं, ट्रैवल कर रही हैं. इसके अलावा न फैमिली न बच्चे तो काम के अलावा अपनी जिंदगी को मस्त तरीके से जीना सीख जातीं हैं.

4. समाज के बदलते नजरिए:
कुछ टाइम पहले तक शादी न करना या न हो पाना. एक बहुत बड़ी बात मानी जाती थी. लेकिन अब समाज में अकेले रहना या शादी न करना उतना टैबू नहीं रह गया है. वक्त के साथ लोगों की सोच भी काफी बदल गई है.

5. खराब रिश्तों का डर:
समाज में बहुत सी महिलाएं टॉक्सिक या असफल रिश्तों से डरती हैं, जिससे चलते वो अपनी खुशी और खुद की मानसिक शांति को ज्यादा प्राथमिकता देती हैं. ये भी एक वजह से सिंगल रहने की.

[ad_2]

Source link