Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो गया है. आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर दौरे से वापस दिल्ली लौट आएं हैं. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक होने वाली है. उम्मीद है कि भारत सरकार बड़ा एक्शन ले सकती है.
हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में सबसे अधिक छह लोग महाराष्ट्र के रहने वाले थे. हमले में तीन मृतक गुजरात के रहने वाले हैं. ओडिशा के दो लोगों की हमले में जान चली गई है. आइये जानते हैं, किस राज्य के कितने नागरिक हमले में मारे गए हैं.
गुजरात के तीन लोगों की हत्या
- यतेश परमार– भावनगर
- शैलेषभाई एच. हिमतभाई कलाठिया– सूरत
- सुमित परमार– भावनगर
आतंकी हमले की ये खबरें भी पढ़ें- Pahalgam Attack: ‘जैसे इस्राइल पर हमास ने हमला किया, वैसे टीआरएफ ने कश्मीर में’, दोनों आतंकी हमलों का पैटर्न एक जैसा
ओडिशा के दो लोगों की हत्या
- प्रशांत कुमार सतपथी– मलाश्वर
- जे. सचंद्रा मोली– पांडोरांगपुरम, बालासोर
कर्नाटक के तीन लोगों की हत्या
- मधुसूदन सोमिसेट्टी– बैंगलोर
- मंजू नाथ राव– कर्नाटक
- भरत भूषण– सुंदर नगर, बेंगलुरु
आतंकी हमले की ये खबरें भी पढ़ें- Pahalgam Attack: ‘भइया मैगी खा रहे थे, तभी आतंकियों ने कहा- कलमा सुनाओ’, मृतक शुभम के भाई ने बताया आंखो देखा हाल
महाराष्ट्र के छह लोगों की हत्या
- हेमंत सतीश जोशी– ठाणे, मुंबई
- संजय लक्ष्मण लाली– ठाणे, मुंबई
- दिलीप डसिल– पनवेल, मुंबई
- कस्तुब गावनोटाय– पुणे
- संतोष जगधा– पुणे
- अतुल श्रीकांत मोनी– श्रीराम अचल सीएचएस, वेस्ट रोड, मुंबई
पश्चिम बंगाल के दो लोगों की हत्या
- बिटन अधिकारी – विष्णु, कोलकाता
- समीर गुहर – कोलकाता
आतंकी हमले की ये खबरें भी पढ़ें- Pahalgam: PoK में रची गई पहलगाम हमले की साजिश, आतंकवादी ने दी थी जिहाद की खुली धमकी, आर्मी चीफ भी शामिल
इन प्रदेशों के एक-एक व्यक्ति की हत्या
- सैयद आदिल हुसैन शाह – हपात्रांडी, पहलगाम (जम्मू-कश्मीर)
- सुशील नाथ्याल – इंदौर (मध्य प्रदेश)
- विनय नारवाल – करनाल (हरियाणा)
- नीरज उदवानी – उत्तराखंड
- मनीष रंजन (आबकारी निरीक्षक)– बिहार
- शुभम द्विवेदी – शाम नगर, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
- एन. रामचंद्र – कोच्चि, केरल
- दिनेश अग्रवाल – चंडीगढ़
- टेगेलायलिंग (वायुसेना कर्मचारी)– जीरो, अरुणाचल प्रदेश
इस अंतरराष्ट्रीय व्यक्ति की भी मौत
- सुदीप न्यौपाने – बतवाल, रूपनदेही (नेपाल)