Home Sports PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग में जमकर हुआ ड्रामा, बैटर ने खेलने से किया मना, तो बॉलर ने गुस्से में की ये हरकत

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग में जमकर हुआ ड्रामा, बैटर ने खेलने से किया मना, तो बॉलर ने गुस्से में की ये हरकत

0
PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग में जमकर हुआ ड्रामा, बैटर ने खेलने से किया मना, तो बॉलर ने गुस्से में की ये हरकत

[ad_1]

PSL 2025: पाकिस्तान में चल रहे पीएसएल 2025 में 23 अप्रैल को एक धमाकेदार मुकाबला हुआ. मुल्तान सुल्तान की टक्कर इस्लामाबाद यूनाइटेड से हुई थी. इस्लामाबाद ने मुल्तान को उन्हीं के घर में 7 विकेटों से रौंद डाला.

इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया. मुल्तान सुल्तान के इफ्तिखार अहमद और इस्लामाबाद यूनाइटेड के कॉलिन मुनरो में गहमागहमी हुई. मामला इतना आगे बढ़ा कि ऑन फील्ड अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. 

PSL 2025 में हुआ ड्रामा

ये वाकया इस्लामाबाद यूनाइटेड की बैटिंग के समय हुआ. मुल्तान सुल्तान की तरफ से इफ्तिखार अहमद गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं स्ट्राइक पर इस्लामाबाद के कॉलिन मुनरो खड़े थे. इस ओवर की दूसरी गेंद को मुनरो ने चौके के लिए भेजा.

वहीं अगली बॉल पर कोई रन नहीं आया. इसके बाद यूनाइटेड के बैटर ने अंपायर से इफ्तिखार के बॉलिंग एक्शन की शिकायत की. उनके मुताबिक सुल्तान के खिलाड़ी गेंदबाजी के समय हाथ पूरा नहीं मोड़ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा का दिखा रौद्र रूप, पहले 6 मैचों में बनाए थे 82, अगले 2 में ठोके 146 रन

इफ्तखार हुए आपे से बाहर

कॉलिन मुनरो ने इफ्तिखार अहमद के बॉलिंग एक्शन पर सवालिया निशान उठाया. जिस पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आपा खो दिया. वह गुस्से में लेग अंपायर की तरफ गए. जहां वह काफी कुछ कहते हुए नजर आए. इतने में वहां मुनरो भी पहुंच गए. जिसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई. अंपायर ने फिर बीच बचाव किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

क्या कहता है नियम?

आईसीसी के नियमों के मुताबिक गेंदबाजी के समय किसी भी बॉलर की कोहनी 15 डिग्री से अधिक नहीं मुड़नी चाहिए. गेंदबाज का हाथ कंधे की ऊंचाई से ऊपर जाना चाहिए. ऐसा न करने पर खिलाड़ी का एक्शन संदिग्ध माना जाएगा. जिसके बाद जांच में अगर वह “चक” करते हुए पाए जाते हैं, तो उन पर बॉलिंग करने से प्रतिबंध लग सकता है. 

यहां देखें वीडियो:

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इंजरी के बाद जसप्रीत बुमराह की परफॉर्मेंस में आई गिरावट, 5 मैचों में चटकाए हैं महज इतने विकेट



[ad_2]

Source link