Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeLife Style'G' Letter Name Personality: मासूम और सच्चे दिल के होते हैं G...

‘G’ Letter Name Personality: मासूम और सच्चे दिल के होते हैं G नामाक्षर के जातक, जानें इनके अन्य गुणों के बारे में


हाइलाइट्स

G से शुरू होने वाले नाम के लोग हर परिस्थिति में ढल जाते हैं.
कितनी ही विषम परिस्थितियां हों ये लोग बिल्कुल विचलित नहीं होते.

‘G’ Letter Name Personality: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके बारे में बहुत कुछ बताता है. ज्योतिष शास्त्र मानता है कि किसी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके व्यक्तित्व, स्वभाव और यहां तक कि भविष्य में होने वाली घटनाओं तक के बारे में पता किया जा सकता है. अंग्रेजी अक्षर A से Z तक के नाम वाले लोग अपने आप में अलग-अलग विशेषताएं रखते हैं. हर व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके जीवन में प्रभाव डालता है. इस कड़ी में आज हमें G अक्षर वाले नाम के लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा. 

कैसा होता है स्वभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के G अक्षर से शुरू होता है, उनका स्वभाव बच्चों की तरह होता है. उनमें बच्चों की तरह मासूमियत होती है. यह लोग सच्चे दिल के होते हैं. किसी के प्रति भी इनके दिल में बुराई नहीं होती, इसलिए यह कई बार लोगों से कड़वी बातें भी उनके मुंह पर कह देते हैं. कुछ लोग इनके इसी स्वभाव की वजह से इन्हें मुंहफट भी समझते हैं. अपनी मासूमियत के कारण कई बार यह दूसरे लोगों के जाल में भी फंस जाते हैं. हालांकि, धोखा खाने के बाद यह दोबारा उस भूल को नहीं दोहराते और अपनी बीती जिंदगी से सबक लेते हुए आगे बढ़ते हैं.

यह भी पढ़ें – ‘D’ Letter Name Personality: लक्ष्य के प्रति सचेत रहते हैं D अक्षर वाले नाम के लोग, सफलता हमेशा चूमती है कदम

जीवनसाथी के प्रति रहते हैं समर्पित

अंग्रेजी अक्षर G से शुरू होने वाले नाम के लोग अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से वफादार होते हैं और अपने जीवनसाथी से भी वह यही उम्मीद रखते हैं. इन लोगों का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है. यह लोग अपने भोलेपन के कारण दूसरों को अपनी तरफ जल्दी आकर्षित कर लेते हैं. यह लोग किसी काम को करने के लिए पूरी योजना बनाते हैं, उसके बाद ही उसे शुरू करते हैं.

यह भी पढ़ें – ‘E’ Letter Name Personality: रोमांटिक होते हैं E अक्षर के नाम वाले लोग, इन 5 गुणों से जीतते हैं सबका दिल

परिस्थिति के हिसाब से ढल जाते हैं G नाम वाले

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अंग्रेजी अक्षर G से शुरू होने वाले नाम के लोग अपने आप को हर तरह की परिस्थिति में ढाल लेते हैं. कितनी ही विषम परिस्थितियां हों, ये लोग बिल्कुल विचलित नहीं होते और उन विषम परिस्थितियों का डटकर सामना करते हैं. यह लोग दूसरों की मदद भी खुले दिल से करते हैं. G नाम से शुरू होने वाले लोग जीवन में अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments