
[ad_1]
केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सैकड़ों-हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बाबा केदार के मंदिर के कपाट खोले गए. कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने मंदिर के अंदर जलती अखंड जोत को प्रणाम किया. इसके बाद शिव तांडव, शिवाष्टक और केदाराष्टक का जाप किया गया. बाबा केदार का रुद्राभिषेक भी हुआ.
आज शुभ मुहूर्त पर पूर्ण विधि-विधान से श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं।
श्री केदारनाथ धाम में पहुँचने वाले सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।#Kedarnath#CharDhamYatra2025#KedarnathDham #UttarakhandPolice pic.twitter.com/Xfmdd0qEnu
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 2, 2025
सबसे पहले बाबा का भीष्म शृंगार हटाया गया
मंदिर में सबसे पहले कर्नाटक के वीरशैव लिंगायत समुदाय के मुख्य रावल भीमशंकर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में पहुंचते ही बाबा केदार पर छह माह पहले चढ़ाए गए भीष्म श्रृंगार को साफ किया. धाम में इस वक्त 2500 लोग मौजूद हैं. भीड़ मैनेज और श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करवाने के लिए मंदिर प्रशासन टोकन सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा है. अब अगले छह माह तक भक्त बाबा के दर्शन कर पाएंगे.
#WATCH | Uttarakhand | Shri Kedarnath Dham is beautifully decorated ahead of its portals opening for devotees today.
The portals of the dham will open at 7.00 am.
(Drone visuals from Shri Kedarnath Dham) pic.twitter.com/pi046Hyy1v
— ANI (@ANI) May 2, 2025
तीन महीने में 25 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
उम्मीद है कि अगर मौसम इस बार जून से लेकर अगस्त तक सही रहता है तो 25 लाख से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं. 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया के दिन से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पहले ही खुल गए थे. अब चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल जाएंगे.
सीएम धामी बोले- श्रद्धालुओं के अनुभव को अच्छा बनाने के लिए किया काम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि चार धाम यात्रा में किसी भी को भी परेशानी न हो. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय से शुरू हो गई है. दो दिन बाद भगवान बद्रीनाथ के भी कपाट खुल जाएंगे. यात्रा फिर पूरे जोरों-शोरों से शुरू हो जाएगी. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं की यात्रा सेफ हो और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. हमने इसके लिए प्रोपर मैनेजमेंट किया है.
VIDEO | Char Dham Yatra: As portals of Kedarnath Dham opened, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) said, “All the arrangements have been made for the pilgrims to make their journey comfortable. Facilities of transportation, registration and more have been assessed… pic.twitter.com/pzthggzEMU
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
VIDEO | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) participated in the rituals of opening of portals of Kedarnath Dham earlier today.#kedarnathdham #chardhamyatra2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/slJXbxB0Jk
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
VIDEO | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) reaches Kedarnath temple.
(Full video is available on https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/2eCfelIiIO
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
[ad_2]
Source link