[ad_1]
ऐपल ने कहा कि इस साल ऐपल आईडी फीचर के लिए सिक्योरिटी की रोलआउट किया जा रहा है। अपकमिंग फीचर में यूजर्स को हार्डवेयर सिक्योरिटी की फीचर जारी किया जाएगा। ऐपल की तरफ से टू-फैक्टर अथेंटिकेशन ऑफर किया जाएगा। कंपनी अपना खुद का सिक्योरिटी की हार्डवेयर रिलीज नहीं करेगी। इसके लिए कंपनी थर्ड पार्टी सिक्योरिटी की जारी करेगी।
वेब पुश नोटिफिकेशन्स
Apple ने ऐलान किया कि उसकी तरफ से इस साल iPadOS 16 और iOS 16 के लिए वेब-बेस्ड पुश नोटिफिकेशन के लिए ऑप्ट-इन सपोर्ट शुरू करेगा। यह नया फीचर आईफोन और आईपैड यूजर्स को सफारी के जरिए विभिन्न वेबसाइटों से सूचनाएं प्राप्त करने में इनेबल करेगा।
नेक्स्ट-जेनरेशन कारप्ले
Apple को आगामी iOS 16.4 अपडेट के साथ नेक्स्ड जनरेशन CarPlay पेश कर सकती है। इसमें कार यूजर्स को मल्टीपल डिस्प्ले, विजेट, जलवायु नियंत्रण समेत कई सारे फीचर्स मिलेंगे।
Apple पे लेटर फीचर
Apple की तरफ से Apple Pay Later फीचर को पिछले साल WWDC में पेश किया था Apple Pay फीचर यूजर्स को किसी भी चीज को खरीदने के बाद पेमेंट का ऑप्शन देता है। इसका भुगतान 6 सप्ताह में किया जा सकता है। यह क्रेडिट कार्ड के बिलिंग जैसा है। यह सर्विस वॉलेट ऐप के साथ आती है। इसमें iPhone और iPad पर ऑनलाइन और इन-ऐप भुगतान का ऑप्शन मिलेगा। यह सर्विस को iOS 16.3 अपडेट के साथ जारी किया जा सकता है।
एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन फीचर
Apple की तरफ से एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन फीचर को ऑप्शनल तौर पर पेश किया जा रहा है। यह फीचर क्लाउड बेस्ड सर्विस जैसे iCloud Backups, Photos, Notes, Reminders, Voice Memos के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन जारी करेगा। यह सर्विस मौजूदा वक्त में यूएस में उपलब्ध है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस सर्विस के बाकी देशों में पहुंचने की उम्मीद है।
[ad_2]
Source link