
[ad_1]
CBSE Board Exam Result 2025: CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट 2025 का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मई के दूसरे सप्ताह तक परिणाम जारी हो सकते हैं. इस साल करीब 44 लाख छात्रों ने CBSE की परीक्षा दी थी, जो 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित हुई थी. रिजल्ट जारी होते ही छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
CBSE Board Exam Result 2025: बिना ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए चेक करें रिजल्ट
इन दिनों बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश होने की समस्या काफी देखी जा रही है. इस वजह से विद्यार्थी अपना रिजल्ट समय पर नहीं देख पाते हैं और उनका तनाव बढ़ने लगता है. आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए यहां हम 4 ऐसे आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए बिना भी अपना CBSE Result 2025 चेक कर पाएंगे.
1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट
सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से रिजल्ट चेक करना जानते हैं. यह रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान तरीका है. इसके लिए छात्र cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालें. इसके बाद उन्हें रिजल्ट
स्क्रीन पर नजर आएगा, जिसे प्रिंट व डाउनलोड करना होगा.
2. SMS के जरिए रिजल्ट चेक करें
जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे SMS के जरिए रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को फॉर्मेट में ‘CBSE10 <रोल नंबर> <स्कूल नंबर> <सेंटर नंबर>’ या ‘CBSE12 <रोल नंबर> <स्कूल नंबर> <सेंटर नंबर>’ टाइप कर 7738299899 पर भेजना होगा.
3. DigiLocker पर चेक कर सकते हैं डिजिटल मार्कशीट
छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट DigiLocker पर भी देख सकते हैं. इसके लिए digilocker.gov.in पर जाकर या ऐप के जरिए CBSE सेक्शन में जाकर जरूरी विवरण भरना होगा.
4. UMANG ऐप की मदद से कर सकते हैं रिजल्ट चेक
UMANG ऐप का विकल्प भी छात्रों के लिए उपलब्ध है, जहां वे आसानी से CBSE रिजल्ट 2025 देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले उमंग वेबसाइट web.umang.gov.in या फिर उमंग ऐप पर जाकर लॉग इन करना होगा. इसके बाद, यहां पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा.
ऑप्शन में जाकर मांगी गई जानकारी को दर्ज करके उमंग ऐप पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
5. IVRS बताएगा बोर्ड रिजल्ट
IVRS यानी कि इंटरैक्टिव वॉयस रिसपॉन्स सिस्टम की मदद से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
[ad_2]
Source link