Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeLife Styleहेरिटेज ट्रेनों में लगेंगे ग्रीन हाइड्रोजन इंजन, पर सीटी और आवाज पहले...

हेरिटेज ट्रेनों में लगेंगे ग्रीन हाइड्रोजन इंजन, पर सीटी और आवाज पहले जैसी, जानें प्‍लान


नई दिल्‍ली. रेलवे मंत्रालय पर्यावरण को ध्‍यान में रखते हुए सभी हेरीटेज ट्रेनों में ग्रीन हाइड्रोजन इंजन लगाने जा रहा है, जिससे सभी ट्रेनें इको फ्रेंडली हो जाएंगी. लेकिन सैलानियों को ध्‍यान में रखते हुए इन ग्रीन इंजनों की आवाज और सिटी पहले इंजन जैसी ही रखी जाएगी. क्‍योंकि ग्रीन हाइड्रोजन इंजनों में आवाज नहीं होती है लेकिन तकनीक की मदद से इन हेरीटेज ट्रेनों में सवार होने वाले यात्रियों को अनुभव पहले जैसा ही होगा.

मौजूदा समय देश में 8 सेक्‍शन में 38 हेरीटेज ट्रेनों का संचालन हो रहा है. जो पहाड़ी इलाकों में सैलानियों के आकर्षण का केन्‍द्र बनी हैं. रेलवे मंत्रालय ने इन ट्रेनों को ग्रीन हाइड्रोजन में बदलने का फैसला किया है. इस योजना का नाम ‘हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज’ दिया गया है. यानी हेरीटेज रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें ग्रीन हो जाएंगी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

इसी वर्ष हो जाएगी इंजन बदलने की शुरुआत.

ये ट्रेन एक पूरी तरह से अलग टेक्नोलॉजी वाली होंगी. इनके हर कोच को पावर देने के लिए उनमें हाइड्रोजन सेल मोटर लगे होंगे. ग्रीन हाइड्रोजन की हर ट्रेन में चार-चार कोच होंगे. यानी सभी ट्रेनों में एक बराबर कोच होंगे. इन ग्रीन इंजनों का निर्माण तमिलनाडु में किया जाएगा.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष दिसंबर से ग्रीन इंजन की शुरुआत हो जाएगी और अगले वर्ष तक सभी हेरीटेज ट्रेनें ग्रीन हाइड्रोजन में बदल जाएंगी. मंत्रालय के अनुसार लोकोमोटिव अपनी विरासत को बचाए रखने के लिए भाप इंजन के रूप को बरकरार रखेंगे.

Tags: Heritage, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments