Home Sports IPL 2025: राजस्थान को भारी पड़ी इन 3 खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, तीनों शून्य के स्कोर पर लौटे पवेलियन

IPL 2025: राजस्थान को भारी पड़ी इन 3 खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, तीनों शून्य के स्कोर पर लौटे पवेलियन

0
IPL 2025: राजस्थान को भारी पड़ी इन 3 खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, तीनों शून्य के स्कोर पर लौटे पवेलियन

[ad_1]

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 4 मई को दिन के मुकाबले में केकेआर अपने घर पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी. आखिरी बॉल तक चले इस मैच में कोलकाता ने राजस्थान को महज एक रन से पराजित कर दिया. हालांकि इस मुकाबले के दौरान RR के पास जीतने का मौका था. मगर टीम के तीन बल्लेबाज एक भी रन का योगदान देने में नाकाम रहे. जिसके चलते KKR जीत दर्ज करने में सफल रही. 

RR की हार के कारण

ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाईट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. इस टीम ने अपने 5 विकेट केवल 71 के स्कोर पर गंवा दिए.

ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों में से तीन ऐसे रहे, जो खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. जिसमें कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल व वानिंदु हसरंगा का नाम शामिल है. कोलकाता के लेग ब्रेक बॉलर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में तीन गेंदों के भीतर जुरेल व हसरंगा को चलता किया. उन्होंने दोनों की गिल्लियां बिखेर दी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रियान पराग ने कोलकाता के खिलाफ मचाई तबाही, महज इतनी गेंदों पर ठोके 95 रन

रियान की पारी बेकार

राजस्थान के लिए कप्तान रियान पराग ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर ने 45 गेंदों पर 95 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस खास इनिंग में 6 चौके व 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. साथ ही पराग का स्ट्राइक रेट इस दौरान 211.11 का रहा. 23 वर्षीय खिलाड़ी अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी ठोकने से चूक गए. हर्षित राणा ने वैभव अरोड़ा के हाथों कैच करवाकर उनकी लाजवाब पारी का अंत किया.

प्लेऑफ से पहले ही बाहर

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. इस टीम के 12 मैचों में तीन जीत व 9 हार समेत कुल 6 ही अंक हैं. अंक तालिका पर नजर डालें तो राजस्थान की टीम इस समय आठवें पायदान पर मौजूद है. वहीं जीत के बाद केकेआर के 11 अंक हो गए हैं. तालिका में वह छठे पायदान पर है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोमांचक मैच में जीती KKR, राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराकर प्लेऑफ की ओर बढ़ाया एक कदम



[ad_2]

Source link