Home Life Style क्या होता है ओवेरियन कैंसर? किस तरह करें पहचान, डॉक्टर से जानें इस घातक बीमारी से बचने के तरीके

क्या होता है ओवेरियन कैंसर? किस तरह करें पहचान, डॉक्टर से जानें इस घातक बीमारी से बचने के तरीके

0
क्या होता है ओवेरियन कैंसर? किस तरह करें पहचान, डॉक्टर से जानें इस घातक बीमारी से बचने के तरीके

[ad_1]

Last Updated:

All About Ovarian Cancer: ओवेरियन कैंसर महिलाओं को अपना शिकार बनाता है और इस कैंसर से मौत का खतरा ज्यादा होता है. विश्व अंडाशय कैंसर दिवस के मौके पर डॉक्टर्स से इस बीमारी के बारे में जरूरी बातें जान लेते हैं.

क्या होता है ओवेरियन कैंसर? किस तरह करें पहचान, डॉक्टर से जानें बचने के तरीके

हर साल 8 मई को वर्ल्ड ओवेरियन कैंसर डे मनाया जाता है.

हाइलाइट्स

  • ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाली घातक बीमारी है.
  • ओवेरियन कैंसर के शुरुआती स्टेज में लक्षण नहीं दिखते हैं.
  • हेल्दी लाइफस्टाइल और रेगुलर चेकअप से बचाव संभव है.

World Ovarian Cancer Day 2025: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिसकी चपेट में हर साल लाखों की तादाद में लोग आते हैं. जब शरीर के किसी हिस्से में सेल्स अबनॉर्मल तरीके से बढ़ने लगती हैं, तब ये कैंसर में बदल जाती हैं. कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में कैंसर हो सकता है. कुछ कैंसर का खतरा महिलाओं को ज्यादा होता है. इनमें एक ओवेरियन कैंसर है, जो महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. यह बेहद घातक कैंसर है, जिसके कारण बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी जान गंवा देती हैं. हर साल 8 मई को वर्ल्ड ओवेरियन कैंसर डे मनाया जाता है. इस खास मौके पर डॉक्टर्स से जानेंगे कि इस बीमारी को कैसे डिटेक्ट कर सकते हैं और इससे बचने के क्या तरीके हैं.

नोएडा के मैश मानस हॉस्पिटल के लेप्रोस्कोपिक गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ. डिंपल बोरदोलोई ने News18 को बताया कि ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला एक घातक कैंसर है. इसे अंडाशय का कैंसर भी कहा जाता है. जब अंडाशय में सेल्स अबनॉर्मल तरीके से बढ़ जाती हैं, तब इस कैंसर की शुरुआत हो जाती है. शुरुआती स्टेज में ओवेरियन कैंसर बिना लक्षणों के होता है, लेकिन बाद में पेट में सूजन, पेट दर्द, पीरियड्स में असामान्य बदलाव, वजन में बदलाव, यूरिन या स्टूल के रूटीन में बदलाव, कब्ज, थकान और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखते हैं. हालांकि ये लक्षण तीसरी या चौथी स्टेज में दिखते हैं.

डॉक्टर ने बताया कि ओवेरियन कैंसर का सटीक कारण अब तक पता नहीं लग सका है, लेकिन कुछ फैक्टर्स इसका रिस्क बढ़ा सकते हैं. उम्र बढ़ने के साथ ओवेरियन कैंसर का खतरा बढ़ता है. अगर किसी महिला को इस कैंसर की फैमिली हिस्ट्री हो, तब भी इसका खतरा ज्यादा होता है. हार्मोनल थेरेपी और जेनेटिक म्यूटेशन से भी इस घातक बीमारी का खतरा बढ़ता है. अगर इस कैंसर का पता शुरुआती स्टेज में लग जाए, तो इसे ट्रीटमेंट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. सर्जरी, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी समेत कई ट्रीटमेंट ऑप्शन उपलब्ध हैं, जो इस कैंसर से राहत दिला सकते हैं.

ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के गायनेकोलॉजी ऑन्कोसर्जरी डिपार्टमेंट की कंसल्टेंट डॉ. प्रिया बंसल ने बताया कि ओवेरियन कैंसर में मौत का खतरा ज्यादा होता है, क्योंकि यह कैंसर अक्सर स्टेज 3 या स्टेज 4 में डिटेक्ट होता है. शुरुआत में इसके लक्षण नहीं होते हैं, जिसकी वजह से इसका पता नहीं लग पाता है. अगर किसी महिला को स्टेज 3 में ओवेरेयिन कैंसर डिटेक्ट हुआ है, तो उसके अगले 5 साल जीने की संभावना सिर्फ 40% होती है. स्टेज 4 में कुछ साल जीने की संभावना 20% से भी कम होती है. ऐसे में जितना जल्दी इस कैंसर को डिटेक्ट कर पाएंगे, उतनी ही जीने की संभावना ज्यादा होगी.

किन महिलाओं को ओवेरियन कैंसर का खतरा ज्यादा है? डॉक्टर प्रिया ने बताया कि जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते हैं, उन्हें ओवेरियन कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. एंडोमेट्रियोसिस या कॉम्प्लेक्स ओवेरियन मास, ब्रेस्ट कैंसर या ओवेरियन कैंसर की फैमिली हिस्ट्री जैसे फैक्टर्स वाले लोगों को इस घातक बीमारी का खतरा ज्यादा होता है. इससे बचने के लिए महिलाओं को हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करनी चाहिए और खान-पान अच्छा रखना चाहिए. इसके अलावा रेगुलर चेकअप करवाना चाहिए. कुछ रिसर्च में यह पता चला है कि ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव का इस्तेमाल करने से भी ओवेरियन का रिस्क कम हो सकता है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

क्या होता है ओवेरियन कैंसर? किस तरह करें पहचान, डॉक्टर से जानें बचने के तरीके

[ad_2]

Source link