Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeNationalजम्मू-कश्मीरः राजौरी में गांव में अंधाधुंध फायरिंग, घुसपैठ की आशंका को लेकर...

जम्मू-कश्मीरः राजौरी में गांव में अंधाधुंध फायरिंग, घुसपैठ की आशंका को लेकर चलाई गोली


राजौरी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में सोमवार शाम को संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद एक ग्रामीण ने अपनी बंदूक से गोलियां चलाई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मुरादपुर गांव के मेहता मोहल्ला में एक लड़की चिल्लाती हुई बाहर आई कि उसके घर में एक व्यक्ति घुस गया है. उन्होंने बताया कि तत्काल एक ग्रामीण ने देसी बंदूक से हवा में गोलियां चलाई. उन्होंने बताया कि घटना के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के जवाब गांव पहुंचे और घर के आसपास तलाशी ली, लेकिन कोई नहीं मिला.

ग्रामीण रणजीत तारा ने बताया कि लड़की घर में खाना बना रही थी और तभी वह बाहर आई और कहा कि कोई घर में घुस गया है. उन्होंने बताया कि कौशल नामक ग्रामीण ने हवा में गोलियां चलाई और घुसपैठिया फरार हो गया. तारा के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि संदिग्ध घर के पिछले दरवाजे से भाग गया. सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आतंकवादियों ने राजौरी जिले के डांगरी गांव में हमला कर सात लोगों की हत्या कर दी थी और कई अन्य को घायल कर दिया था.

बता दें कि इन दिनों राजौरी में लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक विस्फोटक उपकरण आईईडी का समय पर पता चलने से एक बड़ा हादसा टल गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुढाल इलाके के दंडोटे गांव में तलाशी अभियान के दौरान एक आईईडी बरामद किया गया. धंगरी गांव में हाल में हुए आतंकवादी हमले के बाद राजौरी में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाये जा रहे हैं.

हमले में सात नागरिकों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे. राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आईईडी बरामद होने की पुष्टि की और कहा कि बाद में बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों द्वारा इसे नष्ट कर दिया गया.

Tags: Jammu kashmir, Rajouri News



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments