Home National जम्मू: एलओसी पर हुई गोलीबारी में घायल बीएसएफ जवान हुआ शहीद

जम्मू: एलओसी पर हुई गोलीबारी में घायल बीएसएफ जवान हुआ शहीद

0
जम्मू: एलओसी पर हुई गोलीबारी में घायल बीएसएफ जवान हुआ शहीद

[ad_1]

BSF jawan, martyre
Image Source : INDIA TV
दीपक चिमंगाखम, बीएसएफ जवान

नई दिल्ली:  जम्मू क्षेत्र में एक दिन पहले पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलीबारी में घायल हुआ एक और जवान शहीद हो गया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार को यह जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कॉन्स्टेबल दीपक चिमंगाखम 10 मई को जम्मू जिले के आर एस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से हुई गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और 11 मई को शहादत प्राप्त की।’’ 

आठ जवान हुए थे घायल 

पोस्ट में कहा गया कि बीएसएफ महानिदेशक और सभी अधिकारी उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में बीएसएफ की 7वीं बटालियन के आठ जवान घायल हो गए थे, जिनमें उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज बाद में शहीद हो गए थे।

इम्तियाज के लिए रविवार को जम्मू के पलौरा स्थित बीएसएफ के फ्रंटियर मुख्यालय में पूरे सैन्य सम्मान के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को बिहार के सारण जिले में उनके पैतृक गांव नारायणपुर में किया जाएगा। चिमंगाखम के सम्मान में इसी प्रकार से सोमवार को बीएसएफ के फ्रंटियर मुख्यालय में पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। 

इलाज के दौरान इंस्पेक्टर और कॉंस्टेबल की हुई मौत

बता दें कि जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में बीएसएफ के आठ जवान घायल हो गए थे। उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां  इलाज के दौरान बीएसफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की मौत हो गई। बाद में बीएसफ के कॉन्स्टेबल दीपक चिमंगाखम ने भी दम तोड़ दिया। वहीं जम्मू के राजौरी में, अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के दो सदस्य शहर में उनके (थापा के) आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया। हिमाचल प्रदेश के निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार शनिवार सुबह पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में अपनी चौकी के पास पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हो गए। 

 

Latest India News



[ad_2]

Source link