सैमसंग (Samsung) की वेबसाइट पर आपके लिए जबर्दस्त ऑफर लाइव है। इस ऑफर के तहत आप गैलेक्सी A सीरीज के पॉप्युलर स्मार्टफोन Galaxy A23 को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 23,990 रुपये है। सेल में कंपनी इसे 18,499 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। खास बात है कि फोन पर शानदार बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। इसमें SBI के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स को 1 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इस हिसाब से फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट करीब 6,500 रुपये तक का हो जाता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में आपको 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। सैमसंग का यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल शूटर, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर नॉर्मल यूज में यह बैटरी आराम से दो दिन तक चल जाती है।
पहली सेल में धमाकेदार ऑफर, 549 रुपये में खरीदें पोको का यह धांसू फोन
1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस 4G फोन में आपको ड्यूल सिम, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac 2.4G+5GHz, VHT80, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।