हालांकि उनके ट्रांसफर के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन उनका नाम चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रवक्ताओं की सूची से हटाकर, सीमा व महासागर मामलों से संबंधित विभाग के उप महानिदेशक के रूप में जोड़ा गया है। यह विभाग मुख्य रूप से भारत-चीन सीमा सहित भूमि और महासागरीय सीमाओं से संबंधित चीन के दावों और समझौतों से संबंधित है।
चीन में नए विदेश मंत्री की नियुक्ति
गौरतलब है कि उनका तबादला मौजूदा मंत्री वांग यी की जगह किन गेंग के नए विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति के दौरान हुआ है। गेंग फिलहाल अमेरिका में चीन के राजदूत हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी माने जाने वाले गेंग ने अमेरिका से अपने विदाई संदेश में कहा कि उनकी प्राथमिकता चीन और अमेरिका के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सुधारना है। 2019 में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभालने वाले लिजियान ने मार्च 2020 में अमेरिकी सेना पर चीन में कोरोना वायरस लाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट करके सुर्खियां बटोरी थीं।
‘इंटरनेट सेलिब्रिटी डिप्लोमेट’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में वह कई बार भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं। 2020 के बाद उनके ट्विटर पर फॉलोअर्स तेजी से बढ़ गए थे। चीन में ट्विटर प्रतिबंधित है और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सॉफ्टवेयर से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। उस समय चीन वायरस के प्रकोप का सामना कर रहा था। यह वायरस सबसे पहले चीन के वुहान में ही फैला था, जिसके बाद इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था। इंटरनेट पर अमेरिका को जवाब देने की वजह से उन्हें ‘इंटरनेट सेलिब्रिटी डिप्लोमेट’ कहा जाता था।