
[ad_1]
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. फ्रेंचाइजी 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बिलकुल तैयार है. इस बीच 17 मई को KKR के साथ खेले जाने वाले मैच से एक दिन पहले RCB ने पॉडकास्ट शेयर किया है, जिसमें कप्तान रजत पाटीदार अपने गेम और कप्तानी पर बात करते दिखे. इस दौरान उन्होंने क्या-क्या आइए आपको बताते हैं…
रजत पाटीदार ने बताई कहानी
IPL 2025 के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऐलान किया कि रजत पाटीदार टीम की कमान संभालेंगे. एक वक्त था, जब पाटीदार रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर टीम से जुड़े थे और अब वह टीम के कप्तान हैं. अपने इस सफर को लेकर उन्होंने पॉडकास्ट में बात की, जिसे RCB ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है.
‘आरसीबी पॉडकास्ट’ पर बात करते हुए पाटीदार ने कहा कि मुझे (आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी से पहले) एक मैसेज मिला था कि आप तैयार रहें. हम आपको चुनेंगे. मुझे उम्मीद थी कि मुझे एक और मौका मिलेगा. मगर, मुझे मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदा गया और मैं अनसोल्ड रहा. मैं इससे दुखी हो गया था.
रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर नहीं खेलना चाहता था
IPL 2021 में पाटीदार को IPL 2021 में RCB ने पहली बार अपने साथ जोड़ा था, मगर फिर अगले सीजन हुए मेगा ऑक्शन से उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. मगर, फिर पाटीदार को रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ लिया और वह आरसीबी का हिस्सा बन गए. पाटीदार ने अब खुलासा किया है कि वह आरसीबी में वापस लौटकर कुछ खास खुश नहीं थे, क्योंकि उन्हें लगा कि इतने बड़े-बड़े खिलाड़ियों के रहते शायद ही उन्हें मौका मिले.
𝗛𝗼𝘄 𝗱𝗶𝗱 𝗥𝗮𝗷𝗮𝘁 𝗣𝗮𝘁𝗶𝗱𝗮𝗿 𝗯𝗲𝗰𝗼𝗺𝗲 𝗮 𝘀𝗽𝗶𝗻 𝗯𝗮𝘀𝗵𝗲𝗿? 🥵
Find out about that and more, on @bigbasket_com presents RCB Podcast Bold and Beyond. Full episode is up on our YouTube channel, listen to it now… 🎙️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/7l3GdgVgIc
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 16, 2025
उन्होंने कहा कि, ‘मैंने अनसोल्ड होने के बाद इंदौर में अपने लोकल मैचों में खेलना शुरू कर दिया था. मुझे फिर कॉल आया कि ‘हम आपको लवनीथ सिसोदिया की जगह चुन रहे हैं.’
पाटीदार ने आगे कहा कि, ‘सच कहूं तो मैं किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में नहीं आना चाहता था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मुझे वहां खेलने का मौका नहीं मिलेगा. मैं डगआउट में कभी नहीं बैठना चाहता था. मैं थोड़े समय के लिए गुस्सा था लेकिन फिर सामान्य हो गया था.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर, वापस लौट रहा है उसका तूफानी बल्लेबाज
[ad_2]
Source link