Home Sports IPL 2025: RCB फैंस से एबी डिविलियर्स वादा, फाइनल में पहुंची, तो करेंगे ये दिल जीतने वाला काम

IPL 2025: RCB फैंस से एबी डिविलियर्स वादा, फाइनल में पहुंची, तो करेंगे ये दिल जीतने वाला काम

0
IPL 2025: RCB फैंस से एबी डिविलियर्स वादा, फाइनल में पहुंची, तो करेंगे ये दिल जीतने वाला काम

[ad_1]

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाल का प्रदर्शन किया है. फ्रेंचाइजी प्लेऑफ की ओर तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच पूर्व साउथ अफ्रीकी और पूर्व RCB प्लेयर एबी डिविलियर्स ने आरसीबी फैंस से एक वादा किया है, जिसे जानकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर डिविलियर्स ने ऐसा क्या कहा.

एबी डिविलियर्स ने किया वादा

2011 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे एबी डिविलियर्स को आज भी फैंस काफी मिस करते हैं. विराट कोहली के साथ उनकी बैटिंग देखना किसी भी क्रिकेट फैन के लिए दिल छूने वाला मूमेंट हुआ करता था.वहीं, अब डिविलियर्स ने आरसीबी फैंस से वादा किया है कि अगर टीम फाइनल में पहुंची, तो वो स्टेडियम में रहेंगे और उन्हें इससे बहुत खुशी मिलेगी.

एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में कहा, ‘मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, अगर आरसीबी फाइनल में पहुंचती है, तो मैं लड़कों के साथ स्टेडियम में रहूंगा. विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं मिलेगी. मैंने कई सालों से ऐसा करने की कोशिश की है.’

शानदार प्रदर्शन कर रही है RCB

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कमाल का प्रदर्शन कर रही है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बोल्ड आर्मी ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 मैच हारे हैं. 16 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बिल्कुल तैयार है.

3 बार फाइनल में पहुंची है बोल्ड आर्मी

बोल्ड आर्मी ने अब तक 9 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, तो वहीं टीम ने 3 फाइनल खेले हैं. 2009 में आरसीबी पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन डेक्कन चार्जर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. फिर 2011 के फाइनल में आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार बोल्ड आर्मी 7 साल पहले 2016 में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था, लेकिन SRH के हाथों मिली हार के साथ ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था. अब देखने वाली बात होगी कि क्या IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खिताब जीतकर ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल के बल्ले से अब चौके-छक्कों की बारिश हुई तय, दिल्ली कैपिटल्स ने लिया बड़ा फैसला



[ad_2]

Source link