
[ad_1]
Last Updated:
YouTuber Jyoti Malhotra: खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में वीडियो शूटिंग की ट्रेनिंग दी गई थी, जिसमें खास लोकेशन और कैमरा तकनीक सिखाई गई. वह तीन तरीकों वीडियो व्लॉग, शॉर्ट …और पढ़ें

ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- ज्योति मल्होत्रा को हिसार से 16 मई को गिरफ्तार किया गया था.
- ज्योति मल्होत्रा दो बार पाकिस्तान और एक दफा चीन भी जा चुकी है.
- ज्योति मल्होत्रा के दोस्ताना संबंध पाकिस्तान हाई कमीशन के स्टाफ से थे.
हिसार से पकड़ी गई पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा के बारे में रोज सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. न्यूज 18 इंडिया को खुफिया सूत्रों से पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा को बाकायदा वीडियो बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी. किस जगह, कौन से कैमरे का इस्तेमाल करना था, उसे उसकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान यह पूरी ब्रीफिंग मिली थी. यही नहीं किस जगह क्या दिखाना है, यह भी ज्योति को बताया गया था.
गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा ने 4 महीने में 10 प्रदेश और 30 से ज्यादा शहरों की यात्रा की. पहलगाम आतंकी हमले के बाद वह विदेश भी गई थी. न्यूज 18 इंडिया को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, तीन तरीके से ज्योति मल्होत्रा अपना संदेश अपने आकाओं तक पहुंचती थी. पहला वीडियो ब्लॉग, जिसकी ड्यूरेशन औसत आधे घंटे की होती थी. दूसरा शॉर्ट यानी छोटे वीडियो, जिसकी ड्यूरेशन 1 मिनट की होती थी और तीसरा लाइव चैट.
अलग तरह का था कैमरा
सबसे पहले बात करते हैं लाइव चैट की. ज्योति जिस भी लोकेशन पर जाती थी ज्यादातर जगह पर वह लाइव चैट करती थी. इसमें उसके फैंस उससे सवाल पूछते थे, इन फैंस में से कई पाकिस्तान के थे जो उसे जगह के बारे में उससे सवाल पूछते थे. ज्योति तफसील से इन सारे सवालों का जवाब देती थी. इसी में पाकिस्तानी एजेंटों को अपनी मनचाही खबर मिल जाती थी. दूसरा वीडियो व्लाग.. आम यूट्यूबर्स के मुकाबले ज्योति मल्होत्रा का वीडियो ज्यादा लंबा होता था. अपनी यात्रा की बजाय वह आसपास की जगह को दिखाती थी, जिसमें पुल, सड़क और संवेदनशील रास्ते होते थे. यही चीज वह अपने छोटे वीडियो में भी करती थी. जांच में इसके डिटेल मिले हैं. ज्योति को जो कैमरा दिया गया था वह सेल्फी मोड में नहीं था. इस तरीके से वह अपने वीडियो शूट करती कि उसके पीछे की लिखावट यानि बोर्ड या दीवार पर जो लिखा हुआ हो वो साफ तौर पर समझ में आ जाए.
वीडियो की लंबाई काफी ज्यादा
खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, ज्योति को इस बात की पूरी जानकारी दी गई थी कि कौन सा कैमरा उसको इस्तेमाल करना है और कितनी देर में उसको ज्यादा से ज्यादा तस्वीर लेनी है. ज्योति की वीडियो का आकलन करने के बाद खुफिया एजेंसी को यह अहम जानकारी मिली है. पाकिस्तान की वीडियो की लंबाई कम होती थी जबकि भारत की वीडियो की लंबाई बहुत ज्यादा होती थी.
कहां-कहां गई?
अब जरा नजर डालते हैं ज्योति पिछले चार-पांच महीने में कहां-कहां गई. इनमें नागालैंड, गुवाहाटी, बनारस, प्रयागराज कुंभ, कश्मीर, केरल, बिहार और उड़ीसा प्रमुख थे. आमतौर पर यूट्यूब पर या ट्रैवल ब्लॉगर इतने कम वक्त में इतनी ज्यादा लोकेशन कम ही विजिट कर पाते हैं. खुफिया एजेंसी के अधिकारियों का मानना है कि ज्योति मल्होत्रा की भारतीय शहरों में विजिट बकायदा एक टाइम टेबल के तहत थी जिसको कहीं बाहर से तैयार किया गया था.
किन-किन जगहों को दिखाया?
कश्मीर के अलावा भारत के जिन हिस्सों में ज्योति मल्होत्रा ने ट्रैवल किया उस जगह को कैसे दिखाया.. ज्योति महाकुंभ गई थी जहां उसने दिल्ली से प्रयागराज तक का पूरा रोड रूट दिखाया. जब वह महाकुंभ में पहुंची उसका फोकस वह पुल थे जहां ज्यादा भीड़ रहती थी, बकायता अपनी उंगलियों से ज्योति उन पुलों की दिखाती है जैसे की किसी वह इशारा कर रही हो. बनारस से अब जाती है तो वह घाटों के बारे में जानकारी देती है. बिहार से नागालैंड की यात्रा में ज्योति यही सब आसपास के इलाके दिखाती है. ज्योति की हर यात्रा का फोकस था आसपास की जगह को ज्यादा से ज्यादा दिखाना. ज्योति के इस खुलासे के बाद अब खुफिया सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है और उसके हर ट्रिप की जानकारी जुटाई जा रही है कि किन-किन लोगों से वह संपर्क में आई थी.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें
[ad_2]
Source link