Home National यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सुरक्षा एजेंसियों को मिला पैटर्न

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सुरक्षा एजेंसियों को मिला पैटर्न

0
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सुरक्षा एजेंसियों को मिला पैटर्न

[ad_1]

Big revelation in the investigation of YouTuber Jyoti Malhotra security agencies found a special pat
Image Source : ANI
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस में एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, सूत्रों के मुताबिक जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, ज्योति की गिरफ्तारी से आईएसआई के एक बड़े माड्यूल के गहरे साजिश का पर्दाफाश हो रहा है कि कैसे तकनीक का इस्तेमाल करके जासूसी नेटवर्क चलाया जा रहा था। ISI ने इस मॉड्यूल में सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले और स्वतंत्र तौर पर काम करने वालों को बड़ी साजिश के तहत शामिल किया था। इनका काम खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के अलावा पाकिस्तान की एक झूठी तस्वीर पेश करना था। एनआईए, आईबी और हरियाणा पुलिस की संयुक्त पूछताछ टीम ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की है। इस पूछताछ में कई बातें ज्योति द्वारा छिपाने की भी सामने आई है। साथ में ज्योति जांच को गुमराह करने की भी कोशिश कर रही है।

ज्योति मल्होत्रा केस में नया खुलासा

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव दानिश के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों के बारे में झूठ बोला। ज्योति के फोन से जांच एजेंसियों को कुछ ऐसी ऐप मिलीं, जिसकी चैट 24 घंटे के अंदर से डिलीट हो जाती है। जांच में यह सामने आई कि ज्योति ने ज्यादार तस्वीरों को अलग-अलग ऐप्स के माध्यम से शेयर किया। हालांकि किस किस को इन तस्वीरों को भेजा गया, इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि ज्योति के दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। ताकि मिटाए गए डेटा को रिट्रीव किया जा सके। पूछताछ और जांच में सामने आया है कि ज्योति की पाकिस्तान में गतिविधियां सांस्कृतिक या धार्मिक पर्यटन से कहीं आगे तक जाती थीं।

ज्योति के वीडियो में मिला पैटर्न

ज्योति के वीडियो की जांच करने पर जांच एजेंसियों को एक पैटर्न समझ आया। ज्योति के वीडियो धार्मिक होने का दावा करते थे लेकिन वीडियो में धार्मिक स्थल के बारे में कम जानकारी होती थी लेकिन बॉर्डर्स के बारे में ज्यादा जानकारी होती थी। बॉर्डर्स पर सिक्योरिटी डिप्लॉयमनेट को ज्यादा फोकस किया जाता था। ऐसा ही पैटर्न अफगानिस्तान बॉर्डर से जुड़े ब्लॉग में भी जांच एजेंसियों के सामने आया है। जांच दल अब उसकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जांच कर रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल, भूटान का दौरा शामिल है। 

पाकिस्तान में 20 से दिन एक्स्ट्रा रही ज्योति

इसके अलावा 17 मई 2014 को ज्योति पाकिस्तान बैसाखी त्योहार कवर करने गए थी। ये फेस्टिवल दस दिन बाद खत्म हो गया, इसके बाद ज्योति 20 दिन से ज्यादा पाकिस्तान रुकी, फिर वापिस आने के एक महीने बाद चीन गई। ऐजेंसी अब यही पता लगा रही है कि ज्योति फेस्टिवल के बाद पाकिस्तान में कहां-कहां गई, किस-किस से मिली और चीन की यात्रा क्या वहीं पर फिक्स की गई थी।

 

Latest India News



[ad_2]

Source link