
[ad_1]
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर है. RCB, GT और PBKS ये तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर चुकी है. अब चौथे नंबर के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. इसी बीच SRH ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें SRH के कप्तान पैट कमिंस LSG के ओपनर मिचेल मार्श का कटआउट उठाते नजर आए हैं.
मिचेल मार्श का कटआउट उठा ले गए पैट कमिंस
IPL 2025 61 वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में SRH ने LSG को 6 विकेट से हराया. इस हार के साथ ही ऋषभ पंत की कप्तानी लखनऊ की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई. वहीं अब SRH ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें SRH के कप्तान पैट कमिंस LSG के ओपनर मिचेल मार्श का कटआउट उठाकर बस में बैठते नजर आए हैं. इस वीडियो में कमिंस करते हैं कि ‘मेरा आदमी है’, पैट कमिंस और मिचेल मार्श दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, लेकिन आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं.
No Mitch Marsh was harmed in this video 😂
Pat Cummins | #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/Qi5rnVlg1n
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 21, 2025
आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है SRH
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन खराब रहा. SRH के टॉप-4 बल्लेबाज जो उनकी ताकत थे, उसमें से अभिषेक शर्मा को छोड़ दें तो ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन कुछ खास नहीं कर पाए. यही वजह रही है SRH ने कई मैच गंवा दिए, जिसके बाद उन्हें प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा. SRH इस वक्त 12 मैच में 9 प्वाइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है.
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ भी प्लेऑफ से बाहर
IPL2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन फिर LSG का प्रदर्शन गिरता ही गया. टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद LSG आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गए. हालांकि LSG के लिओ ओपनिंग करते हुए मिचेल मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वो अपने दम पर टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं दिला सके.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: बारिश नहीं बिगाड़ पाएगी MI vs DC का खेल! BCCI ने तैयार किया सॉलिड प्लान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन ने किया दिल जीतने वाला काम, सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है इस खिलाड़ी की तारीफ
[ad_2]
Source link