[ad_1]

जो रूट
Joe Root Record in Test Cricket: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे दुनिया के ऐसे पांचवें बल्लेबाज हैं, जो ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। जो रूट ने टेस्ट में सबसे कम मैच खेलकर 13 हजार रन पूरे करने का काम किया है। इस बीच अब उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर का एक और कीर्तिमान आ गया है। कभी इसे अटूट माना जाता था, लेकिन अब इसके बच पाने की संभावना काफी कम नजर आ रही है।
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं 15 हजार से अधिक रन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। वे दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 15 हजार से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं। सचिन तेंदुलकर ने जब साल 2013 में टेस्ट रिटायरमेंट लिया था, तब माना जाता था कि अब इसे तोड़ पाना करीब करीब असंभव होगा। खास बात ये है कि अब तक भी दुनिया का कोई भी बल्लेबाज 15 हजार तो छोड़ दीजिए 14 हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। लेकिन अब जो रूट उस ओर बढ़ना शुरू कर चुके हैं।
इन बल्लेबाजों ने अब तक बनाए हैं 13 हजार से अधिक रन
जो रूट ने अब तक 153 टेस्ट मैच खेलकर 13006 रन बना लिए हैं। साल 2012 से टेस्ट खेलने वाले जो रूट ने अब तक 36 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि जो रूट 13 हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर यहां तक सबसे पहले पहुंचे थे। उनके अलावा रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ के साथ अब जो रूट का भी नाम जुड़ गया है।
अगर खेलते रहे तो 15 हजार तक भी पहुंच सकते हैं जो रूट
जो रूट अभी 34 साल के हैं और उनके पास कम से कम दो साल और हैं कि वे टेस्ट क्रिकेट खेल पाएं। खास बात ये है कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट भी खूब खेलती है, यानी जो रूट के पास 14 हजार रन तक पहुंचने का पूरा मौका है। अगर उनका फार्म बरकरार रहा तो वो दिन भी दूर नहीं, जब वे 15921 रन से अधिक बनाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे कर दें। जो रूट अभी कितने दिन और टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे, इसका अंदाजा भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज से लग जाएगा, जो 20 जून से शुरू होनी है। देखना होगा कि वे इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं। सचिन का सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड टूटे ना टूटे, लेकिन फिलहाल उस पर खतरा तो मंडराने ही लगा है।
[ad_2]
Source link