चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने हाल ही में अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 11 5G लॉन्च किया है, जिसे भारतीय मार्केट में 7 फरवरी को उतारा जाएगा। इस लॉन्च से पहले देश में उपलब्ध वनप्लस के सबसे पावरफुल फोन को आप 22,000 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। बंपर डिस्काउंट का फायदा OnePlus 10 Pro 5G पर दिया जा रहा है।
बड़ी छूट पर OnePlus 10 Pro 5G खरीदने का मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है और स्टैंडर्ड डिस्काउंट के अलावा ग्राहक 1,000 रुपये का कूपन भी अप्लाई कर सकते हैं। फोन की कीमत बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ और भी कम हो जाएगी। अमेजन पर यह डील लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत अगले कुछ घंटों के लिए ही उपलब्ध है।
केवल 3,799 रुपये में OnePlus का महंगा 5G फोन, ऑफर ऐसा कि यकीन नहीं होगा
सबसे कम कीमत पर ऐसे खरीदें OnePlus फोन
OnePlus 10 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत भारतीय मार्केट में 66,999 रुपये रखी गई है और 7 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह अमेजन पर 61,999 रुपये में लिस्टेड है। अमेजन ऐप से यह फोन खरीदने पर 1,000 रुपये का कूपन अप्लाई करने का विकल्प मिल रहा है। ICICI बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 6,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 15,200 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। इस तरह फोन पर मिलने वाला कुल डिस्काउंट 22,200 रुपये हो जाता है। छूट के बाद फोन 38,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।
सारे OnePlus Smart TV हो गए सस्ते, कीमत केवल 12,999 रुपये से शुरू
ऐसे हैं OnePlus 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले LTPO के साथ दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के अलावा फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में Android 12 पर आधारित OxygenOS 12 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियर पैनल पर 48MP Sony IMX 789 मेन कैमरा OIS के साथ, 50MP वाइड-ऐंगल कैमरा और 8MP टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस की बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।