[ad_1]
अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिनका डेली मोबाइल डाटा रोज खत्म हो जाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) तीनों की ओर से ही ऐसे कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें रोज 3GB डाटा मिलता है। आप इन प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि प्रीपेड प्लान्स में सिर्फ 3GB डेली डाटा ही नहीं मिलता, इनके साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, डेली SMS और कई अतिरिक्त फायदे भी मिल जाते हैं। कुछ प्लान्स Disney+ Hotstar, Amazon Prime और अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं।
फ्री मिलने लगा Netflix सब्सक्रिप्शन! जियो-एयरटेल सभी यूजर्स को मिल रहा मौका
जियो के 3GB डेली डाटा प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स को 419 रुपये और 1,199 रुपये के दो प्रीपेड प्लान्स में रोज 3GB डाटा मिलता है। ये प्लान्स क्रम से 28 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन दोनों ही प्लान्स में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100SMS और जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud) का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
एयरटेल के 3GB डेली डाटा प्लान
एयरटेल 3GB डेली डाटा वाले दो प्लान्स ऑफर करती है। पहला 499 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलता है। दूसरे 699 रुपये कीमत वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिलती है। दोनों में डेली SMS और फ्री कॉलिंग के अलावा Apollo 24/7 सर्कल मेंबरशिप और Xstream ऐप के ऐक्सेस जैसे अन्य फायदे भी दिए जाते हैं।
केवल एक रीचार्ज प्लान में Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Netflix सब फ्री, यह है प्लान
Vi के 3GB डेली डाटा प्लान
वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को कई प्लान्स में 3GB डेली डाटा मिलता है। इन प्लान्स की कीमत 359 रुपये, 901 रुपये, 601 रुपये और 699 रुपये है और ये क्रम से 28 दिन, 70 दिन, 28 दिन और 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। 601 रुपये और 901 रुपये कीमत वाले प्लान्स में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। सभी प्लान्स फ्री कॉलिंग और डेली SMS जैसे फायदों के साथ Vi movies & TV ऐप का ऐक्सेस देते हैं।
[ad_2]
Source link