Home National ऑपरेशन शील्ड के तहत श्रीगंगानगर में मॉक ड्रिल होगी, पुलिस प्रशासन की सर्तकता को परखा जाएगा

ऑपरेशन शील्ड के तहत श्रीगंगानगर में मॉक ड्रिल होगी, पुलिस प्रशासन की सर्तकता को परखा जाएगा

0
ऑपरेशन शील्ड के तहत श्रीगंगानगर में मॉक ड्रिल होगी, पुलिस प्रशासन की सर्तकता को परखा जाएगा

[ad_1]

गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार अब राजस्थान के समस्त 41 जिलों में कल मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट  किया जाएगा. गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ऑपरेशन शील्ड के तहत ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल की कार्यवाही की जाएगी. केंद्र सरकार ने मॉक ड्रिल के लिए पहले 29 मई तारीख तय की थी लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था. अब नए आदेशों के अनुसार हवाई हमले से बचने के लिए आम जनता के सतर्कता एवं पुलिस प्रशासन की चुस्ती फुर्ती पररखने वा संसाधनों की  जांच के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन शनिवार 31 मई को किया जाएगा. 

ऑफिशियल निर्देश नहीं दिए गए हैं

हालांकि श्रीगंगानगर जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इस दिशा में कोई ऑफिशियल निर्देश नहीं दिए गए हैं लेकिन सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अनिल शाक्य ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार  एक जिले में एक ही जगह पर इस प्रकार सुरक्षा अभ्यास किया जाएगा, ताकि हवाई हमले से बचने के लिए सतर्कता एवं आपातकालीन तैयारी जांची जा सके.

ब्लैकआउट को लेकर रिहर्सल की गई थी

इससे पहले 7 मई को भी हवाई हमले से बचाव के लिए राजधानी में ब्लैकआउट को लेकर रिहर्सल की गई थी. अब नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस संबंध में तैयारी करें. जिला प्रशासन की ओर से हालांकि समय-समय पर इस प्रकार की मॉक ड्रिल एवं आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी एवं अभ्यास  का प्रदर्शन राष्ट्रीय पर्वों पर भी किया जाता रहा है. अब प्रदेश के 41 जिलों में विशेष रूप से इस प्रकार हवाई हमले से बचाव व आपातकालीन परिस्थितियों में जिला प्रशासन की तैयारी को जचने पर रखने एवं संसाधनों की उपलब्धता जचने के लिए यह ड्रिल की जाएगी, हालांकि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की इस बारे  में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.



[ad_2]

Source link