Home National ‘भीड़ जोश में थी, लाठी नहीं चला सकते थे’ चिन्नास्वामी में भगदड़ पर DK का बयान

‘भीड़ जोश में थी, लाठी नहीं चला सकते थे’ चिन्नास्वामी में भगदड़ पर DK का बयान

0
‘भीड़ जोश में थी, लाठी नहीं चला सकते थे’ चिन्नास्वामी में भगदड़ पर DK का बयान

[ad_1]

Chinnaswamy Stadium Stampede Live News: आईपीएल चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सम्मान समारोह में भगदड़ के चलते रंग में भंग पड़ गया. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई. अब तक की जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि यह जोश से भरी युवा भीड़ थी, इसलिए लाठी नहीं चलाई गई. उन्होंने मौतों की कोई आधिकारिक जानकारी होने से इनकार किया है. बीसीसीआई ने इसे क्रिकेट की लोकप्रियता का खतरनाक पहलू बताया है, जहां फैंस दीवानगी में जान गंवा रहे हैं.

बेंगलुरु में RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में घायल लोगों का हाल जानने कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र बोवरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए.’ विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना किसी तैयारी के केवल प्रचार के लिए विजय जुलूस निकाला और इसी लापरवाही के कारण यह त्रासदी घटी.

Chinnaswamy Stadium Stampede Live: बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरा

बेंगलुरु में RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में घायल लोगों का हाल जानने कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र बोवरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘इस दर्दनाक हादसे में 11 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए.’

विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना किसी तैयारी के केवल प्रचार के लिए विजय जुलूस निकाला और इसी लापरवाही के कारण यह त्रासदी घटी. उन्होंने कहा, ‘कोई पुलिस नहीं थी, कोई एम्बुलेंस इंतजाम नहीं था. कुछ पीड़ित ICU में हैं. मैंने खुद घायलों से बात की है.’

इस घटना को लेकर बीजेपी एमएलसी और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चलवाड़ी नारायणस्वामी ने भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ‘सरकार को यह अंदाजा ही नहीं था कि कितनी भीड़ जुटेगी. ये पूरी तरह से सुरक्षा में चूक का मामला है और सरकार इसकी जिम्मेदार है.’

Bengaluru Stampede LIVE: केंद्रीय मंत्री पह्लाद जोशी का ट्वीट

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने X पर लिखा कि यह ‘खराब प्लानिंग और मैनेजमेंट’ का नतीजा है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जोशी ने कहा कि ‘यह घटना साफ तौर पर राज्य सरकार की लापरवाही और भीड़ प्रबंधन की विफलता को दिखाती है. बिना आपात सेवाओं की तैयारी और उचित योजना के जश्न का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण था. यह हादसा रोका जा सकता था. सरकार जिम्मेदार है और जवाबदेही तय होनी चाहिए.’

Chinnaswamy Stadium Stampede Live : RCB ने नहीं सोचा कि इतनी भीड़ उमड़ पड़ेगी… राजीव शुक्ला का बयान

BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ करार दिया. News18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में शुक्ला ने कहा कि यह ‘चिंता की बात है, हमारे लिए बहुत बड़ा सबक है.’ BCCI VP के अनुसार, ‘ये BCCI का नहीं RCB फ्रेंचाइजी का कार्यक्रम था लेकिन उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि इतनी भीड़ उमड़ पड़ेगी. उन्होंने सोचा होगा वानखेडे की तरह अंदर कार्यक्रम होगा स्टेडियम के, लेकिन भीड़ बहुत आ गई.’

शुक्ला ने कहा कि वे कर्नाटक सरकार और फ्रेंचाइजी से घटना की जानकारी ले रहे हैं. भविष्य में ऐसे जश्न के लिए BCCI की तरफ से आगे बहुत कड़े प्रिकॉशन लेंगे पड़ेंगे.

Chinnaswamy Stadium News LIVE: DK शिवकुमार का अजीब बयान

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा कि ‘भीड़ में युवा और जोश से भरे लोग थे, इसलिए लाठीचार्ज नहीं कर सकते थे.’ RCB जश्न में मौत की खबरों पर उन्होंने कहा, ‘अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, जैसे ही मिलेगी, सूचित किया जाएगा.’ (PTI)

Chinnaswamy Stadium Stampede LIVE: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हालात बेकाबू

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी फैंस की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कर्नाटक पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. एक फैन ने बताया, ‘अंदर सारी सीटें फुल हैं, इसलिए हमें अंदर नहीं जाने दे रहे. हम वापस जाना चाहते हैं, लेकिन लौटने भी नहीं दे रहे. गेट्स पर भी भीड़ है, अगर खोल भी दें तो लोग अंदर घुस जाएंगे. कई लोग घायल भी हो चुके हैं.’ हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और सुरक्षाकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Chinnaswamy Stadium Stampede Live: मातम के बीच RCB का सम्मान!

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने विधान सौधा में IPL2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम को सम्मानित किया. शिवकुमार ने IPL2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) टीम के बारे में कहा, ‘पूरा कर्नाटक बहुत खुश है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद RCB को सफलता मिली है. मैं विराट कोहली को बधाई देता हूं. वे RCB के साथ चट्टान के साथ खड़े रहे… मैं उम्मीद करता हूं कि ये शुरुआत हो और आने वाले सालों में RCB फिर से IPL ट्रॉफी जीते.’

Bengaluru Stampede LIVE: 2 लाख की उम्मीद थी, पहुंच गए 6 लाख लोग, RCB विक्ट्री परेड में कहां हुई गलती?

RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न बेंगलुरु में भगदड़ में बदल गया, जिसमें 7 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा घायल हुए. प्रशासन ने 2 लाख की भीड़ का अनुमान लगाया था, लेकिन 6 लाख लोग जुट गए. स्थिति ऐसी हो गई कि 32000 की क्षमता वाले स्टेडियम में करीब 1 लाख लोग किसी भी तरह घुस गए. पढ़ें पूरी खबर

Chinnaswamy Stadium Stampede LIVE News: चिन्नास्वामी में भगदड़ पर क्या बोले DK?

बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हमें आरसीबी और कर्नाटक पर बहुत गर्व है. 18 साल, एक लंबा संघर्ष. कोहली की वफादारी ने रॉयल्टी का भुगतान किया है… मुझे लगता है कि यह एक नियंत्रित भीड़ नहीं है. मैं बेंगलुरु और कर्नाटक के सभी लोगों से माफी मांगता हूं, हम एक जुलूस निकालना चाहते थे, लेकिन भीड़ बेकाबू थी.’

Chinnaswamy Stadium News Live: भगदड़ से ठीक पहले के विजुअल्स

आईपीएल 2025 जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विजयी झलक पाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गर्मी, भीड़भाड़ और धक्का-मुक्की के बीच एक बच्चा बेहोश होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे प्राथमिक इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया. RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने पहुंचे हजारों फैंस की भीड़ ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी. इस घटना ने आयोजकों की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Chinnaswamy Stadium Stampede Live: कार पर चढ़ गए थे RCB के फैंस

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों द्वारा कार पर चढ़ने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई. बड़ी संख्या में Royal Challengers Bengaluru के प्रशंसक अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए यहां आए हैं. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आज यहां सभी आरसीबी खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.



[ad_2]

Source link