Home Life Style ‘J’ Letter Name Personality: बेहद रोमांटिक होते हैं J नामाक्षर के लोग, प्रेम विवाह में करते हैं विश्वास

‘J’ Letter Name Personality: बेहद रोमांटिक होते हैं J नामाक्षर के लोग, प्रेम विवाह में करते हैं विश्वास

0
‘J’ Letter Name Personality: बेहद रोमांटिक होते हैं J नामाक्षर के लोग, प्रेम विवाह में करते हैं विश्वास

[ad_1]

हाइलाइट्स

J अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग रोमांटिक होते हैं.
प्रेम विवाह में इनका भरोसा ज्यादा होता है.

‘J’ Letter Name Personality: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति का नाम उसके चरित्र की बहुत सी खूबियां और कमियां बयान करता है. यह वास्तविकता है कि किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके जीवन के कई राज खोल सकता है. किसी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से हम उसके आने वाले भविष्य, उसके स्वभाव और करियर के संबंध में बहुत सी चीजें पता लगा सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर में अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े हुए गुण होते हैं. इसी क्रम में आज हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं अंग्रेजी के अक्षर जे (J) से शुरू होने वाले नामों के बारे में.

J से शुरू होने वाले नाम के लोगों का स्वभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अंग्रेजी अक्षर जे से शुरू होने वाले नाम के लोग मन से चंचल होते हैं. इन्हें अपनी आजादी बहुत पसंद होती है. यह किसी भी प्रकार के बंधन में बंधना पसंद नहीं करते. पुराने रीति-रिवाजों और परंपराओं से यह दूर रहते हैं. इनके बहुत ज्यादा चंचल स्वभाव के कारण कुछ लोग इनसे ईर्ष्या भी करते हैं. यह लोग अपने मन से जिंदगी जीना पसंद करते हैं. इन लोगों को आसानी से कोई चीज पसंद नहीं आती, लेकिन जब यह किसी चीज को पसंद कर लेते हैं तो उसे हासिल करने के लिए अपनी पूरी जान लगा लेते हैं.

यह भी पढ़ें – ‘F’ Letter Name Personality: स्वभाव से बेहद रोमांटिक होते हैं F अक्षर वाले नाम के जातक, जीते हैं खुशहाल जीवन

J से शुरू होने वाले नाम के लोगों का वैवाहिक जीवन

J अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग रोमांटिक होते हैं, इसलिए प्रेम विवाह में इनका भरोसा ज्यादा होता है और जो लोग अरेंज मैरिज करते हैं, उन लोगों का वैवाहिक जीवन भी अच्छा बीतता है.

यह भी पढ़ें – ‘E’ Letter Name Personality: रोमांटिक होते हैं E अक्षर के नाम वाले लोग, इन 5 गुणों से जीतते हैं सबका दिल

यह लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी ईमानदार होते हैं. यह अपने जीवनसाथी के भविष्य को लेकर चिंतित होते हैं और इनके पास धन-वैभव, मान-सम्मान सभी कुछ होता है. जो इनकी वजह से इनके जीवनसाथी को भी प्राप्त होता है. यह अपने साथ अपने जीवनसाथी के जीवन को भी सुखद बना देते हैं और जीवन में लगातार तरक्की और उन्नति पाते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion

[ad_2]

Source link