Home Life Style यूपी का मिनी गोवा देखा क्या? बीच के पास बिताना है समय तो जरूर जान लें ये लोकेशन, भूल जाओगे बाकी जगह

यूपी का मिनी गोवा देखा क्या? बीच के पास बिताना है समय तो जरूर जान लें ये लोकेशन, भूल जाओगे बाकी जगह

0
यूपी का मिनी गोवा देखा क्या? बीच के पास बिताना है समय तो जरूर जान लें ये लोकेशन, भूल जाओगे बाकी जगह

[ad_1]

Last Updated:

चूका बीच, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश में स्थित है और इसे ‘यूपी का गोवा’ कहा जा रहा है. यह शारदा सागर डैम के पास है और अपनी नीली झील, सफेद रेत और लकड़ी के हट्स के लिए प्रसिद्ध है.

UP का मिनी गोवा देखा क्या? बीच के पास बिताना है समय तो जरूर जान लें लोकेशन

चूका बीच पर घूमने के लिए आपको जंगल सफारी से होकर गुजरना होता है.

हाइलाइट्स

  • चूका बीच को ‘यूपी का गोवा’ कहा जा रहा है.
  • यह पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास स्थित है.
  • यहां नीली झील, सफेद रेत और लकड़ी के हट्स हैं.

जब भी हम बीच यानी समुद्र किनारे छुट्टियां बिताने की बात सोचते हैं, तो दिमाग में सबसे पहले गोवा, पुडुचेरी या फिर मालदीव जैसे नाम आते हैं. लेकिन अब उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी राज्य में भी एक ऐसा बीच है जो अपनी खूबसूरती और शांति से किसी भी टूरिस्ट को हैरान कर सकता है. इस जगह का नाम है चूका बीच, जो पीलीभीत जिले में स्थित है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस जगह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें इसकी नीली झील, रेत के किनारे और लकड़ी के हट्स को देखकर लोग यही कहने लगे, “ये तो यूपी का गोवा है!”

चूका बीच, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास स्थित है और यह जगह शारदा सागर डैम के किनारे बसी हुई है. यहां का वातावरण एकदम शांत, हरा-भरा और सुकून देने वाला है. जैसे ही आप इस जगह पर पहुंचते हैं, आपको लगेगा कि आप किसी पहाड़ी या तटीय इलाके में आ गए हैं. यहाँ फैली नीली झील, किनारे बिछी सफेद रेत, और घने पेड़ों की छाया के नीचे बनी लकड़ी की झोपड़ियां मिलकर एक सुंदर, स्वप्न जैसी तस्वीर बनाते हैं. दिल्ली, लखनऊ या किसी बड़े शहर से जब आप यहां आते हैं, तो यह जगह आपकी थकान को दूर कर देती है.



[ad_2]

Source link