UP Police Constable Bharti 2023 : यूपी पुलिस में कांस्टेबल और फायरमैन की नई भर्ती को लेकर यूपी सरकार की ओर से एक और अपडेट जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल व फायरमैन के 37000 पदों पर भर्तियां होंगी। नोटिस में कहा गया है कि कांस्टेबल भर्ती के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण यानी 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। जबकि फायरमैन पदों के लिए 12वीं पास के साथ जरूरी पात्रता भी चाहिए होगा। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अबकी बार उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार की ओर से यह अपडेट जारी हुआ है। कुछ समय पहले यूपी सरकार की ओर से कहा गया था कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की ओर से कांस्टेबल जीडी व फायरमैन के 35700 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा।
आपको बता दें कि 1 साल पहले 7 जनवरी 2022 को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती निकलने की सूचना जारी की गई थी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे लाखों युवा इसके नोटिफिकेशन निकलने के और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार है।
हालांकि एक साल के दौरान कांस्टेबल और फायरमैन के पदों में इजाफा कर दिया गया है। अब नागरिक पुलिस कांस्टेबल के 26210 के अलावा पीएसी कांस्टेबल के 8500 से ज्यादा जोड़ दिए गए हैं। अब कांस्टेबल के करीब 35000 से ज्यादा पद हो गए हैं। इसके अलावा अग्निशमन विभाग में फायरमैन के जहां पहले 172 पद थे, वहां इसे भी बढ़ा दिया गया है।
यूपी पुलिस में हजारों पदों पर होगी भर्ती, आवेदन से पहले किया जा रहा यह काम
उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इसी माह कांस्टेबल और फायरमैन के 37000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा। अभ्यर्थियों से फरवरी में ऑनलाइन आवेदन मांगे जा सकते हैं।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इस बार कांस्टेबल रिक्रूटमेंट में 18 से 22 साल के अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने की अनुमति दे सकता है। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। राज्य में आखिरी बार कांस्टेबल के पदों पर भर्ती वर्ष 2018 में निकली थी इसलिए इस भर्ती में काफी संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। यानी बंपर आवेदन आने की उम्मीद है। स्वयं भर्ती बोर्ड ने परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद जताई है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी। यानी परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं होगी। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। लिखित परीक्षा सीसीटीवी में होगी और इसकी वीडियो कवरेज भी होगी।
नकल में चिह्नित किए गए परीक्षा केंद्रों को बोर्ड पहले ही ब्लैकलिस्ट कर चुका है। अब भावी परीक्षाओं के लिए फुलप्रूफ इंतजाम बनाने की शुरू की तैयारी शुरू की गई है। बोर्ड द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर दर्जनों अभ्यर्थी और परीक्षा केंद्र संचालक गिरफ्तार करके जेल भी भेजे गए थे। परीक्षा में नकल के लिए किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल रोकने के संबंध में विशेषज्ञों से भी सलाह ली जा रही है।