[ad_1]
Last Updated:
Astrology Remedies for Marriage: हर इंसान को एक ऐसा साथी चाहिए जो उसकी भावनाओं की कद्र करे. अगर बार-बार रिश्ते बिगड़ रहे हैं या मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल रहा है, तो शुक्रवार को एक विशेष उपाय करें.
मनचाहा जीवनसाथी पाने का उपाय
हाइलाइट्स
- शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें
- गुलाब की पंखुड़ियों और दूध का उपयोग करें
- मंत्र का 108 बार जाप करें
Astrology Remedies for Marriage: हर इंसान चाहता है कि उसे ऐसा जीवनसाथी मिले जो उसे समझे, प्यार करे और हर अच्छे-बुरे समय में साथ दे. लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल पाता. रिश्ते आते हैं, बात बनती है लेकिन ऐन वक्त पर कोई न कोई रुकावट आ जाती है. यह स्थिति न सिर्फ तनाव देती है, बल्कि मन में निराशा भी भर देती है. ऐसे में अगर आप ज्योतिष और श्रद्धा पर विश्वास रखते हैं, तो एक बहुत ही आसान और असरदार उपाय है जिसे आप चुपचाप करके अपने जीवन में शुभ बदलाव ला सकते हैं. इस उपाय को करने के लिए आपको बस थोड़ा समय और आस्था की जरूरत है. इस उपाय के बारे में बता रहे हैं भोपाल स्थित ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर.
यह उपाय शुक्रवार के दिन करना सबसे शुभ माना गया है, क्योंकि शुक्रवार को मां लक्ष्मी और मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व होता है. सुबह जल्दी उठ जाएं, स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. कोशिश करें कि कपड़े सफेद या हल्के गुलाबी रंग के हों. अब अपने घर के किसी शांत कोने में बैठ जाएं और सामने एक साफ चौकी या पट्टा बिछा लें. माता कात्यायनी की तस्वीर या मां दुर्गा की मूर्ति अपने सामने रखें. अगर दोनों नहीं हैं, तो सिर्फ लक्ष्मी माता की तस्वीर भी चलेगी.
उपाय करने की विधि इस प्रकार है
- 1. एक कटोरी में गुलाब की सात पंखुड़ियां लें.
- 2. उसमें थोड़ी सा कच्चा दूध और एक चुटकी हल्दी मिला दें.
- 3. इस कटोरी को माता के सामने रखें और एक दीपक जलाएं.
- 4. अब दिए गए मंत्र का 108 बार जपें: “ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि.
नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे कुरु ते नमः॥”
क्या नहीं करना चाहिए इस उपाय के दौरान?
इस उपाय से क्या फायदा होता है?
इस उपाय से आपके विवाह में आ रही रुकावटें धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं. अगर कोई अच्छा रिश्ता आने के बाद भी बात बिगड़ जाती है, तो वो स्थितियां सुधरने लगती हैं. मनचाहा जीवनसाथी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और मानसिक शांति भी महसूस होती है. यह उपाय उन लोगों के लिए भी उपयोगी है जो रिश्तों में बार-बार धोखा खा चुके हैं.
अगर आप शादीशुदा हैं लेकिन जीवनसाथी से मनमुटाव है?
तो यह उपाय आप भी कर सकते हैं, बस अपनी कामना के अनुसार मंत्र का जाप करें. इससे रिश्तों में मिठास आएगी, और पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा.
[ad_2]
Source link