[ad_1]
Last Updated:
Ahmedabad Jal Yatra 2025: भगवान श्री जगन्नाथ की जलयात्रा एक अत्यंत पवित्र एवं भावनात्मक पर्व है, जो रथयात्रा महोत्सव से पहले आयोजित किया जाता है. इसे स्नान पूर्णिमा या देव स्नान पुर्णिमा भी कहा जाता है. यह वह अ…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- भगवान जगन्नाथ की जलयात्रा अहमदाबाद में निकली.
- जलयात्रा में 108 कलशों में साबरमती नदी का जल लाया गया.
- भगवान जगन्नाथ 15 दिनों तक सरसपुर में रहेंगे.
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर अहमदाबाद में तैयारियां जोरों पर हैं. 27 जून दिन शुक्रवार को आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन यहां भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलने वाली है. लेकिन उससे पहले बुधवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भगवान की जल यात्रा निकाली गई. चली आ रही परंपरा के मुताबिक, जलयात्रा के जरिए भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ ननिहाल यानी सरसपुर जाते हैं और यहां 15 दिन तक रुकते हैं.
जलयात्रा में शामिल भक्तगण साबरमती नदी से 108 कलशों में जल लेकर मंदिर तक आएंगे. फिर उस जल से भगवान जगन्नाथ का अभिषेक किया जाएगा. इस जल यात्रा में संत, महंत, स्थानीय लोग और कुछ राजनीतिक नेता भी शामिल होंगे. इस जलयात्रा को लेकर महाराज दिलीप दास ने कहा कि 148वीं रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन अवसर के पूर्व ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन जल यात्रा महोत्सव मनाया जाता है. 108 कलश में साबरमती नदी का जल भरकर भगवान को स्नान कराया जाता है. यह परंपरा बरसों से चली आ रही है. अनेक भक्त, संत, महंत और राजकीय माननीय गणों के बीच इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है.”
भगवान के ननिहाल में धूमधाम से चल रही हैं तैयारियां
बता दें कि भगवान के ननिहाल सरसपुर में भी तैयारियां बड़ी धूमधाम से चल रही हैं. भगवान जगन्नाथ का स्वागत करने के लिए भव्य तैयारी की जा रही है. इसके तहत, भगवान पर ड्रोन के जरिए फूलों की वर्षा की जाएगी. बैंडबाजे और ढोल-ताशे से भगवान जगन्नाथ का स्वागत होगा. भगवान के स्वागत के लिए यहां अंबेडकर हॉल से भगवान रणछोड़ राय मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें तकरीबन तीन हजार लोग हिस्सा लेंगे. मंदिर के आसपास सड़कों पर खूबसूरत रंगोली बनाई गई है. भगवान जगन्नाथ, उनकी बहन सुभद्रा और भाई बलराम की प्रतिमा मंदिर में दर्शन के लिए रखी जाएंगी. भक्त उनके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आएंगे. भगवान सरसपुर में 15 दिनों तक रहेंगे, इस दौरान रणछोड़ राय मंदिर में हर दिन भजन कीर्तन होगा.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
[ad_2]
Source link