[ad_1]
Last Updated:
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच हाल की कड़वाहट में नरमी आई है. ट्रंप ने मस्क को माफ करने की बात कही, जबकि मस्क ने अपनी पुरानी टिप्पणियों पर खेद जताया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो एलन मस्क को माफ कर सकते हैं. (Image:AP)
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच सुलह के संकेत.
- ट्रंप ने मस्क को माफ करने की बात कही.
- मस्क ने ट्रंप पर की गई टिप्पणियों पर खेद जताया.
वाशिंगटन. अमेरिकी राजनीति के दो बड़े नाम- डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क- के बीच हाल के दिनों में जो कड़वाहट दिखाई दी, अब लगता है कि उसमें नरमी आ रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे एलन मस्क से सुलह करने को तैयार हैं और उनके मन में कोई नाराज़गी नहीं है. दरअसल, व्हाइट हाउस द्वारा पेश किए गए एक प्रमुख खर्च विधेयक को लेकर एलन मस्क ने कड़ी आलोचना की थी, जिसे डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन हासिल था. मस्क ने इसे ‘घृणित’ बताते हुए रिपब्लिकन पार्टी के उन नेताओं को भी निशाने पर लिया था, जिन्होंने इस बिल का समर्थन किया.
लेकिन अब माहौल बदलता दिख रहा है. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे मस्क को माफ कर सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि मैं माफ कर सकता हूं.’ उन्होंने कहा कि उन्हें मस्क के बर्ताव से हैरानी जरूर हुई थी, लेकिन अब उनके मन में कोई ग़लत भावना नहीं है. इस बीच एलन मस्क ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डोनाल्ड ट्रंप को लेकर की गई अपनी कुछ पुरानी टिप्पणियों पर खेद जताया है. मस्क ने लिखा कि ‘पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में मेरी कुछ पोस्ट बहुत आगे निकल गईं. मुझे अफसोस है.’
हालांकि, इन सबके बीच दोनों के बीच हुए पुराने वाद-विवाद को लोग भूले नहीं हैं. एलन मस्क ने ट्रंप को जेफरी एपस्टीन से जोड़ने जैसे तीखे आरोप लगाए थे और यह भी कहा था कि ट्रंप उनकी फाइनेंशियल मदद के बिना चुनाव नहीं जीत सकते. अब देखना यह होगा कि क्या ट्रंप और मस्क के बीच वाकई सुलह होगी या यह सिर्फ राजनीतिक वक्तव्य तक सीमित रहेगा. लेकिन एक बात साफ है कि अमेरिकी राजनीति में इन दोनों दिग्गजों की बयानबाज़ी अभी और सुर्खियां बटोरने वाली है.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
[ad_2]
Source link