Home Life Style इस दिशा में बेडरूम है तो बिगड़ सकती है सेहत-रिश्ते, खत्म कर सकती है आपकी तरक्की और सुख-शांति, जानें उपाय

इस दिशा में बेडरूम है तो बिगड़ सकती है सेहत-रिश्ते, खत्म कर सकती है आपकी तरक्की और सुख-शांति, जानें उपाय

0
इस दिशा में बेडरूम है तो बिगड़ सकती है सेहत-रिश्ते, खत्म कर सकती है आपकी तरक्की और सुख-शांति, जानें उपाय

[ad_1]

Vastu Dosh Destroy You : आजकल बहुत से लोग बिना जांच-पड़ताल के मकान या फ्लैट खरीद लेते हैं. अंदर की सजावट देखकर फैसला कर लेते हैं, लेकिन जो चीज़ सबसे ज़्यादा असर डालती है – वो है उस घर की दिशा. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ दिशाएं हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर डालती हैं. ऐसी ही एक दिशा है साउथ-साउथ वेस्ट यानी दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम के बीच की दिशा. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

अगर आपके घर में इसी दिशा में दरवाज़ा या बेडरूम है, तो यह चिंता की बात हो सकती है. इस दिशा को “नुकसान” या “डिस्पोजल” की दिशा कहा गया है. इसका मतलब है कि आपके जीवन में जो भी अच्छा हो रहा है, वह धीरे-धीरे खत्म होता जाएगा. चलिए जानते हैं इस दिशा से जुड़ी वह बातें जो आपकी ज़िंदगी को प्रभावित कर सकती हैं.

साउथ-साउथ वेस्ट की एंट्रेंस क्यों होती है नुकसानदेह?
अगर आपके घर का मुख्य दरवाज़ा साउथ-साउथ वेस्ट में है, तो यह आर्थिक नुकसान और कर्ज़ बढ़ने का कारण बन सकता है. यह दिशा ऐसी होती है जो आपकी मेहनत के असर को धीरे-धीरे खत्म करती जाती है. लोग जितना भी काम करें, उसका पूरा फल नहीं मिल पाता.

इस दिशा की एंट्रेंस से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. कुछ लोगों ने बताया है कि जब से उन्होंने ऐसा घर लिया है, तब से उन्हें बार-बार कर्ज़ लेना पड़ रहा है, बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही, या कारोबार में लगातार नुकसान हो रहा है.

अगर इस दिशा में है आपका बेडरूम, तो क्या होगा?
बेडरूम एक ऐसी जगह होती है जहाँ इंसान आराम करता है और अगली सुबह के लिए ऊर्जा जुटाता है. लेकिन अगर यह कमरा साउथ-साउथ वेस्ट में हो, तो यह ऊर्जा कम होने लगती है. ऐसे लोगों में थकान, मानसिक उलझन और आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है.

यह दिशा पति-पत्नी के रिश्तों पर भी असर डाल सकती है. बार-बार झगड़े, तनाव और दूरी बनने की स्थिति पैदा हो जाती है.

-मुख्य दरवाज़े पर लाल रंग की पट्टी लगाएं और दोनों तरफ सफेद हनुमान जी की तस्वीर लगाएं.
-बेडरूम की दीवारों का रंग हल्का रखें और रोज़ नमक मिले पानी से पोछा लगाएं.
-उस दिशा में भारी सामान जैसे लोहे की अलमारी रखें, ताकि दिशा का प्रभाव थोड़ा कम हो सके.

[ad_2]

Source link